स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपना भविष्य संवार सकते हैं युवा -त्रयम्बक तिवारी

त्रयंबक तिवारी जिला अध्यक्ष अंबेडकर नगर

स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपना भविष्य संवार सकते हैं युवा :-त्रयम्बक तिवारी

देव इंद्रावती महाविद्यालय में वितरण किया गया स्मार्ट

जिले के  देव इन्द्रावती महाविद्यालय कटेहरी में मुख्यमंत्री की महात्वाकांक्षी योजना उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरण समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ त्रयंबक तिवारी, देव इन्द्रावती ग्रुप आफ कालेज के प्रबंधक एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ राना रणधीर सिंह जी ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर मां सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपना भविष्य संवार सकते हैं। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ राना रणधीर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने में स्मार्टफोन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है,आज इंटरनेट के युग में इसकी महती आवश्यकता है। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सचिव राजेश सिंह, प्राचार्य डॉ ए बी सिंह, डॉ साधना श्रीवास्तव, डॉ यशवंत सिन्ह सहित अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में आज कुल 284 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गये।

About The Author

You may have missed