बीजेपी संगठन में नही होगा बदलाव :जिला अध्यक्ष अंबेडकर नगर
अंबेडकर नगर
बीजेपी संगठन में अभी कोई बदलाव नहीं होगा-त्रयंबक तिवारी जिलाअध्यक्ष
जिले के भाजपा जिलाअध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी का आया बड़ा बयान,बयान को सुनकर पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान। जी हां जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ने आज निष्पक्ष सहारा टाइम से खास बातचीत करते समय कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक एजेंडा है “सबका साथ सबका विकास” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं । जिले में भी मैं और पूरी बीजेपी टीम इसी फार्मूले के आधार पर कार्य कर रहे हैं ।बसखारी प्रकरण पर त्रयंबक तिवारी ने कहा कि हमारे देश में सिर्फ चार जातियां हैं महिला ,युवा ,किसान ,बुजुर्ग इसके अलावा और कोई जाति नहीं है ।जाति में बांटने का काम बिल्कुल नहीं होना चाहिए ।जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ने एक बड़ी बात कहते हुए कहा कि दलित समाज पूजनीय है और हमारा गौरव है ।प्रधानमंत्री जी ने भी दलित समाज का सदैव सम्मान किया है दलित समाज सदेव पूजनीय है ।
त्र्यंबक तिवारी ने बसखारी के चर्चित प्रकरण के सवाल पर कहा कि अभी हाल ही में बसखारी थाना क्षेत्र में दलित सभासद की बैठक के दौरान जमकर पिटाई का मामला सामने आया था , उस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा भी अलग-अलग धाराओं में दर्ज हुआ । बसखारी प्रकरण में सभासद के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है ,पुलिस जांच कर रही है सही गलत क्या है यह कानून का विषय है और पुलिस अपना काम कर रही है लेकिन पार्टी या मै कहीं भी इस प्रकार की घटना का समर्थन नहीं करते है । जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मुकदमा चाहे कोई भी बड़ा नेता हो या कार्यकर्ता अगर अपराध किया है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी ।पार्टी या हम लोग उसका समर्थन नहीं करते हैं ।
देर रात जलालपुर की घटना के विषय में जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ने बताया कि जलालपुर पुलिस ने बिजली के मोटर चोरी के प्रकरण में एक चोर को और चार संदिग्धों को पकड़ा था ,इसके बाद घूस लेकर चार संदिग्धों को छोड़ दिया गया था ।यह घटना चार दिन पहले की है , संदिग्धों को 36 घंटे थाने में बैठाया गया था ,इसके बाद पैसा लेकर के छोड़ा गया । जिला अध्यक्ष को पैरवी करने के लिए फोन भी आया था लेकिन जिलाध्यक्ष ने पुलिस के एक्शन का इंतजार किया और पूरे मामले को मॉनिटर किया ।चार संदिग्ध में एक मंडल का पदाधिकारी दूसरा बूथ अध्यक्ष है ,जिनको थाने पर बैठाया गया था और इनसे भी पुलिस ने रुपया लिया था। इस पूरे मामले में जिला अध्यक्ष ने तत्काल जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे एसपी ,डीएम अंबेडकर नगर को सूचना देकर पूरा प्रकरण बताया और जिला अध्यक्ष अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ थाने पर पहुंचे , जिला अध्यक्ष के सख्त तेवर का नतीजा यह हुआ कि , आरोपी सिपाही के खिलाफ उसी के थाने में मुकदमा दर्ज हुआ ।पूरे मामले में कांस्टेबल रानू यादव का नाम प्रकाश में आया था । जिलाध्यक्ष की इस कार्यशैली से पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में एक उम्मीद जागृत हुई है लेकिन जिला अध्यक्ष का यह साफ कहना है की जो सही होगा और जो कानून के दायरे में होगा पार्टी नेतृत्व संगठन और स्वयं जिला अध्यक्ष उसी का साथ देंगे ।
त्र्यंबक तिवारी ने कहा कि कल एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अनिल मिश्र भाजपा नेता एक कार्यक्रम में जनता की समस्या को लेकर कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों को नसीहत देते हुए नजर आ रहे थे ,इस मामले में उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य भी यही है की जनता के हक के लिए जरूर बोलें अगर कर्मचारी या अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं तो ।लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ता और पदाधिकारी थाने के चक्कर न लगाए ,स्पष्टता के आधार पर काम करें, कोई गलती अधिकारी करते हुए पाए जाते हैं या कर्मचारी कोई बात सुन नहीं रहे हैं जो जनता के हित की है तो वह जिला अध्यक्ष के संज्ञान में लाए ,उन्हें बताएं ।उस मामले को लेकर के उच्च अधिकारियों से जिला अध्यक्ष स्वयं बात करेंगे और मामले का हल भी निकलेगा यह उन्हें विश्वास है क्योंकि जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक लगातार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं ।
एक सवाल के जवाब में त्र्यंबक तिवारी ने कहा कि पार्टी कार्यालय आराम के लिए नहीं बना है ,पार्टी कार्यालय में अभियान कक्ष बने हुए हैं अभियान कक्ष से जुड़े हुए पदाधिकारी हैं जो वहां पर बैठकर अपना काम कर रहे हैं ।पार्टी कार्यालय में कॉन्फ्रेंस हाल है ,उसमें समय-समय पर मीटिंग होती है मीटिंग में जिन पदाधिकारी को बुलाया जाता है वह शामिल होते हैं ।कंप्यूटर कार्यालय है वह गोपनीय है ।अध्यक्ष का एक कमरा बना हुआ है वह सिर्फ अध्यक्ष का नहीं है ,बल्कि सभी का है और वहां पर सभी का स्वागत है लेकिन फालतू में वहां पर भी नहीं बैठना है ।मोदी और योगी का आदेश है कि जनता का काम फील्ड पर जाकर देखे और करे । उसी के तहत कार्यालय पर फालतू बैठने की कोई भी जरूरत नहीं है ,जो लोग सुबह-शाम कार्यालय में फालतू बैठ रहे थे या बैठते थे उनके लिए यह नसीहत और आग्रह था । कार्यालय पर बैठने के लिए किसी को न तो मना किया गया और न यह कहा गया की वह कार्यालय में ना आए या कार्यालय में ना बैठे ।
संगठन का विस्तार कब होगा इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अंबेडकर नगर जिले में अभी संगठन का विस्तार तब तक नहीं किया जाएगा जब तक प्रदेश नेतृत्व का आदेश नहीं मिलेगा ।उनकी टीम बहुत बढ़िया काम कर रही है ।किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव करने की अभी आवश्कता नही दिखाई दे रही है। लिहाजा कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा ।त्र्यंबक तिवारी ने अंत में एक बहुत महत्वपूर्ण बात कही ,उन्होंने कहा कि लोकसभा 2024 अंबेडकर नगर हम भारी बहुमत के साथ जीतेंगे ।