बी डी ओ ने क्यों मांगा सचिव से स्पष्टीकरण
- अम्बेडरनगर-एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार यात्रा के माध्यम से गरीब जनता को योजनाओं का लाभ वंचित गरीब लोगों को दिलाने का प्रयास कर रही हैं।तो वही दूसरी तरफ सरकार के मंसूबे पर पानी फेरने का कार्य सरकार के मातहत ही करने में जुटे हैं।ताजा मामला तब सामने आया जब विकास खण्ड टाण्डा में स्थित ग्राम पंचायत बसन्तपुर, और बलरामपुर में विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसमे मनबढ़ किस्म का ग्राम विकास अधिकारी ही नहीं पहुँचा।विकास खण्ड टाण्डा के बसन्तपुर व बलरामपुर में विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।लोग बताते है कि सचिव और प्रधान से मनमोटाव चल रहा है जिसके कारण ग्राम विकास अधिकारी कार्यक्रम में नही पहुँचा। विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष भी पहुँचे थे जिसकी शिकायत प्रधान व गांव के लोगों ने भाजपा जिलाध्यक्ष से करते मंनबढ सचिव के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की,भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयम्बक तिवारी ने बीडीओ टाण्डा अनुराग सिंह से शिकायत करते हुए ऐसे मनबढ ग्राम सचिव के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।लोग बताते हैं कि यह ग्राम विकास अधिकारी काफी मनबढ़ किस्म का है जनता और प्रधान सहित किसी का फोन नही उठता।परिवार रजिस्टर समेत अन्य कार्य ग्रामीणों का नही करता जिसके कारण ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही हैं।
स्पष्टीकरण के बाद सचिव पर कार्यवाही होने का आसार है।
इस मनबढ़ ग्राम विकास अधिकारी से बलरामपुर क्लस्टर में आने वाले पांच गांव की जनता समेत सभी ग्राम प्रधान भी परेशान हैं।जिसमे ग्राम पंचायत बलरामपुर,बसन्तपुर, मदारपुर,चितवई,रामपुर दुर्गापुर के प्रधानों ने भी इस सचिव की कई बार लिखित शिकायत अधिकारियों से कर चुके है
वही इस संबंध में बीडीओ टाण्डा अनुराग सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष ने ग्राम पंचायत सचिव की शिकायत की है।सचिव से स्पष्टी करण दो दिन में मांगा हूँ ।स्पष्टीकरण के बाद कार्यवाही आगे की कार्यवाही की जाएगी।