30 जनवरी, 2024 को होगा मतदान एवं मतगणना
उ.प्र विधान परिषद सदस्य के रिक्त पद हेतु संशोधित कार्यक्रम जारी
नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि अब 23 जनवरी, 2024 निर्धारित
अब 30 जनवरी, 2024 को होगा मतदान एवं मतगणना
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान सभा सदस्यों द्वारा निर्वाचित उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य डा0 दिनेश शर्मा, जिनका कार्यकाल 30 जनवरी, 2027 तक था, के द्वारा 13 सितम्बर, 2023 को त्यागपत्र दे दिये जाने के कारण होने वाली रिक्ति को भरने के लिए उप निर्वाचन कराये जाने हेतु कार्यकम घोषित किया गया था।
नाम वापसी हेतु निर्धारित अंतिम तिथि 22 जनवरी 2024 को उ0प्र0 सरकार की अधिसूचना द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिये जाने के कारण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके अनुसार नाम वापसी हेतु अब अंतिम तिथि 23 जनवरी, 2024 (मंगलवार), मतदान की तिथि व समय 30 जनवरी, 2024 (मंगलवार) को पूर्वाह्न 9.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक तथा मतगणना 30 जनवरी, 2024 (मंगलवार) सायं 5.00 बजे से की जाएगी। 01 फरवरी, 2024 (बृहस्पतिवार) के पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 जनवरी, 2024 व मतदान एवं मतगणना की तिथि 29 जनवरी, 2024 को निर्धारित थी।