गणतंत्र दिवस को लेकर आज सिटी मोंटेसरी स्कूल की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी
गणतन्त्र दिवस परेड में प्रदर्शन हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल की झाँकी पूर्णतः तैयार है और चारबाग में झाँकी स्थल रवीन्द्रालय के सामने खड़ी है। ‘विश्व एकता लाना है, वसुधा कुटुम्ब बनाना है’ थीम पर आधारित सी.एम.एस. की यह अनूठी झाँकी 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस परेड में भारतीय संविधान में समाहित ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना का संदेश जनमानस को देगी, साथ ही एकता, शान्ति, सद्भाव व सौहार्द पर आधारित विश्व व्यवस्था का आह्वान करेगी।
सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व एम.डी., प्रो. गीता गाँधी किंगडन इस झाँकी के विभिन्न पहलुओं पर पत्रकार बन्धुओं से चर्चा-परिचर्चा करना चाहती हैं। इस हेतु एक प्रेस कान्फ्रेन्स का आयोजन आज 25 जनवरी, वृहस्पतिवार को अपरान्हः 1.15 बजे ‘झाँकी स्थल’ रवीन्द्रालय, चारबाग, लखनऊ में किया गया है।