हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम कर स्थापित कि गयी महारानी दुर्गावती कि मूर्ती
हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम कर स्थापित कि गयी महारानी दुर्गावती कि मूर्ती
सम्वाददाता,रफीगंज अंबेडकर नगर।तहसील आलापुर अंतर्गत उमरी जलाल गांव में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के नेतृत्व में गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम संपन्न हुआ इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद गोंड ने किया मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय गोड आदिवासी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कुशीनगर जिले के रामकोला विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय प्रकाश गोंड रहे इनके साथ आदिवासी गोंड महासंघ के प्रदेश महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद गोंड एवं उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत प्रदेश मीडिया प्रभारी रामूगोंड, दिग्विजय गोड रण विजय राम जगत गोड। एडवोकेट राकेश कुमार गोंड। लक्ष्मी गोंड भेजु रामगोड,रामनाथ गोंड त्रिभुवन गोड श्री राम गोंड बाबूराम गोड दिग्विजय जिला अध्यक्ष कुशीनगर, अमरजीत बहादुरगोड कुलदीप नारायण गोड राम लोट गोड गणेशकुमार गोंड, राजेश कुमार उमेश कुमार सुरेश कुमार राकेश कुमार बिंद्रेश कुमार मनोज कुमार राम सवारे धुरिया दयाराम गोड विद्या देवी कैलाशी गोंड को वहीं पर जिले की जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया इस मौके पर तमाम महिलाएं मौजूद रहे रीमा सीमा कंचन अनीता सुनीता प्रियंका गीता सीता , सुनीता अनीता प्राप्त जानकारी के अनुसार सैकड़ो महिलाओं से विनय प्रकाश गोंड रूबरू हुए और आश्वासन दिया कि आप लोगों की समस्याओं का निदान सरकार द्वारा दिलाई जाएगी उन्होंने बताया कि अंबेडकर नगर नहीं 75 जिले के डीएम से बात की गयी,गोंड जाति की समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा वहीं पर विधायक ने कहा कि शिक्षा पर बल दिया जाए शिक्षा ऐसी चाबी है जिससे हर ताले खुल जाते हैं शिक्षा ऐसा शेरनी का दूध है जो पी लेगा है वह आगे दहाडेगा बाद में गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण के बाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तमाम गोंड धुरिया समाज के लोग इस मौके पर निषाद समुदाय के लोग भी मछुआ समुदाय के लोग भी मौके पर उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में गोमती निषाद राजेंद्र निषाद रामप्यारे निषाद मास्टर राधेश्याम आदि हजारों कि संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।