राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव धूम धाम से टाण्डा नगर में मनाया गया उत्सव
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव धूम धाम से टाण्डा नगर में मनाया गया उत्सव
संवाददाता टाण्डा अम्बेडकर नगर । राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव टाण्डा नगर में अलग-अलग जगहों पर धूम धाम से मनाया गया उत्सव के अवसर पर नगर में जगह जगह सजावट व मंदिरों पर रामधुन व भजन कीर्तन तथा डी जे पर भक्ति गीत बजते रहे चौक टाण्डा में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सीधे प्रसारण देखने हेतु क्लोज सर्किट टी वी लगाया गया था जहां भारी भीड़ जुटी रही वहीं शाम को घर घर दीप जलाया गया और जमकर आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर जलूस भी निकाला गया। नगर के प्रसिद्ध श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में एक सप्ताह से चल रहे धार्मिक अनुष्ठान विवि विधान पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस महाउत्सव पर हनुमान गढ़ी के मंहत बाबा बंजरग दास,बाबा हरिराम गोस्वामी, राजदेव, केदार दास, रामचन्द्र दास, हरिप्रसाद गोस्वामी आदि की अगुवायी में 16 जनवरी को सुन्दर काण्ड पाठ से अनुष्ठान का शुभारम्भ हुआ था और रविवार को राम चरित्र मानस पाठ शुरू हुआ। सोमवार को हवन-पूजन के उपरान्त वृहद स्तर पर विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। शाम को सभासद राकेश गुप्ता के संयोजन में सरयू नदी के तट पर 5100 दीपदान कर कार्यक्रम को भव्य बनाया गया। वही मोहल्ला मुबारकपुर में सूर्या गुप्ता, प्रमोद कुमार गुप्ता, राहुल चौरसिया आदि के द्वारा वृहद स्तर पर प्रसाद वितरण कर रात में जमकर आतिशबाजी की गई। छज्जापुर शनि गुप्ता,मोहित जायसवाल,अंकित गुप्ता आदि के नेतृत्व में सुंदर कांड का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। चौक में व्यापार मंडल व अन्य लोगों द्वारा सजावट और जगह जगह लड्डू वितरण किया गया।