अयोध्‍या छावनी और प्रयागराज संगम स्‍टेशन पर पार्सल यातायात पर अस्‍थाई प्रतिबंध

उत्‍तर रेलवे

अयोध्‍या छावनी और प्रयागराज संगम स्‍टेशन पर पार्सल यातायात पर अस्‍थाई प्रतिबंध
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि सुरक्षा इंतजामों और भीडभाड प्रबंधन के मद्देनजर अयोध्‍या छावनी स्‍टेशन पर दिनांक 20.01.2024 से 31.01.2024 तक सभी प्रकार के पार्सल आवागमन (लीज सहित) पर एतद द्वारा प्रतिबंध लगाया जाता है । पार्सल गोदाम और प्‍लेटफॉर्म पार्सल पैकेजों/पैकिंग से मुक्‍त रहेंगे । अयोध्‍या छावनी से सभी स्‍टेशनों पर दिनांक 18.01.2024 से 31.01.2024 तक एसएलआर, एजीसी व वीपीएस सहित सभी इनवर्ड और आउटवर्ड यातायात प्रतिबंधित है ।
तथापि आगामी माघ मेला समारोह के मद्देनजर प्रयागराज संगम स्‍टेशन पर दिनांक 08.02.2024 से 10.02.2024 तक सभी प्रकार के पार्सल आवागमन (लीज सहित एसएलआर, वीपी और डिमांड वीपी) पर एतद द्वारा प्रतिबंध लगाया जाता है । विशेष इंतजामों के अंतर्गत सभी पार्सल गोदाम और प्‍लेटफॉर्म पार्सल पैकेजों से मुक्‍त रहेंगे । अत: आवक और जावक दोनों प्रकार के पार्सल यातायात पर प्रतिबंध लगाया जाता है । यह प्रतिबंध अन्‍य मण्‍डलों/क्षेत्रीय रेलों से प्रारंभ होने वाली उन रेलगाडियों से आने वाले सभी प्रकार के पार्सल यातायात पर भी लागू होगा जो अयोध्‍या छावनी और प्रयागराज संगम स्‍टेशनों पर लोडिंग/अनलोडिंग सुविधा के लिए ठहरती हैं ।
—–
(दीपक कुमार)
मुख्‍य जनसम्‍पर्क अधिकारी
NORTHERN RAILWAY PRESS RELEASE
New Delhi
Dated 17.01.2024

Restriction on parcel traffic at Ayodhya Cantt and Prayagraj Sangam station

It is notified for the information of the general public that keeping in view the security arrangements and crowd management restrictions are hereby imposed on all types of parcel handling activities (including handling leased SLRS, VPS & demand VPs), at Ayodhya Cantt. (AYC) for 20.01.2024 to 31.01.2024. Parcel Godowns and platforms shall remain free of parcel packages/packings in the wake of special arrangements, restriction is imposed on both inward and outward parcel traffic including leased SLRs & VPs (including demand VPs) at all the aforesaid stations Outward parcel booking is restricted from 18.01.2024 to 31.01.2024 from Ayodhya Cantt. (AYC) station
Keeping in view the ensuing Maga Mela celebrations, restriction is also hereby imposed on all types of parcel handling activities (including handling leased SLRS, VPs & demand VPs), at Prayagraj Sangam (PYGS) station from 08.02.2024 to 10.02.2024. Parcel Godowns and platforms shall remain free of parcel packages/packings in the wake of special arrangements; restriction is imposed on both inward and outward parcel traffic.
This restriction is also applicable on all types of parcel handling and trains originating from other divisions/zones, having stoppages for loading/unloading facility at Ayodhya Cantt and Prayagraj Sangam (PYGS) stations.
———-
(Deepak Kumar)
Chief Public Relations Officer

About The Author