टांडा पुलिस ने अलग अलग स्थान से दो लोगों को किया गिरफ्तार

टांडा पुलिस ने अलग अलग स्थान से दो लोगों को किया गिरफ्तार

एक पास से बरामद हुई अवैध चाकू तो दूसरे के पास मिला नशीली दवा

संवाददाता टाण्डा अम्बेडकर नगर। कोतवाली टाण्डा पुलिस ने दो युवकों को अलग- अलग स्थानों से गिरफ्तार कर एक के पास से अवैध चाकू व एक के पास से नशीला पाउडर अल्प्राजोलम बरामद कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान भेज दिया है।
टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक मोल्हेराम ने गश्त के दौरान कांशीराम आवास कालोनी सिकंदराबाद के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अदद अवैध चाकू बरामद किया युवक ने अपना नाम यासिर अराफात पुत्र मो0 अहमद निवासी मोहल्ला नैपुरा कोतवाली टाण्डा बताया जिसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसी कड़ी में कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव ने सिकंदराबाद तिराहे से एक युवक को पकड़ कर नशीला पावडर अल्प्राजोलम 50 ग्राम बरामद करने का दावा किया है युवक ने अपना नाम मो0 गुफरान पुत्र मो0 स्लिम निवासी मोहल्ला सिकंदराबाद कोतवाली टाण्डा बताया जिसके विरुद्ध 8/21 नारकोटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनो युवकों का चालान न्यायालय भेजा गया।

About The Author

You may have missed