अंधविश्वास आडंबर और ने ली मासूम की जान…
अंधविश्वास आडंबर और ने ली मासूम की जान…
बच्चे को ब्लड कैंसर की बताई जा रही कहानी
उत्तराखंड।
देवभूमि उत्तराखंड मे हरिद्वार हर की पैड़ी पर दिल्ली से आये परिवार ने गंगा स्नान के दौरान 5 साल के बच्चे को पानी मे 5 मिनट से अधिक समय तक लगातार डुबोया जिससे बच्चे की सांसे टूट गई। इस माज़रे को लोग कैमरे मे कैद करते रहे। बच्चे की मौत के बाद कुछ लोगो ने सुध ली और बच्चे को बाहर निकलवाया मगर तब तक देर हो चुकी थी।
ब्लड कैंसर की कहानी बताई..
पुलिस ने दंपत्ति और उसकी मौसी को अरेस्ट किया तो इन्होने बच्चे को ब्लड कैंसर की बात बताई। किसी ने उन्हे बताया था की “गंगा मे लगातार 5 बार नहलाने डुबकी से कैंसर ठीक हो जाता हैं..” इसी अंधविश्वास मे उन्होंने अपने ही घर का चिराग बुझा दिया। बच्चे का पिता राजकुमार सैनी, मां शांति, मौसी सुधा पुलिस कस्टडी में हैं।