महाराष्ट्र के राज्य पाल के हाथों सम्मानित होंगी समाजसेवी संध्या सिंह

दूसरों की परेशानियों को अपना दर्द समझ कर कार्य करना से ही बढ़ सकते हैं आगे :-संध्या सिंह

महाराष्ट्र के राज्य पाल के हाथों सम्मानित होंगी समाजसेवी संध्या सिंह

महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, रक्तदान, शिक्षा समेत कई अन्य क्षेत्रों में करती है कार्य

अंबेडकरनगर- प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता संध्या सिंह 18 जनवरी को मुंबई में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के हाथों सम्मानित होकर जिले का मान बढ़ाएंगी। उन्हें वहां अंधेरी वेस्ट में आयोजित वाग्धारा सम्मान समारोह में वाग्धारा यंग अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, रक्तदान, शिक्षा समेत कई अन्य क्षेत्रों में काम करने वाली संध्या को बीते दिनों जिले के दौरे पर आई राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी सम्मानित किया था। अब मुंबई में सम्मान लेने रवाना होते हुए संध्या ने कहा कि जीवन में सिर्फ अपने लिए सोचने की आदत छोड़नी होगी। हमें दूसरों की परेशानियों को अपना दर्द समझ कर कार्य करना होगा। बस इतना करने भर से ही हम समाज में सबको साथ लेकर आगे बढ़ सकते हैं। अपने लिए जिए तो क्या जिए, अगर हम किसी के काम न आ सके। संध्या का कहना है की मेरी मेहनत और लगन को इतने बड़े मंच पर सम्मानित किया जाएगा ये मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, नए वर्ष के आते आते शुरुआत में ही इतनी बड़ी सफलता मिल गई है ये प्रभु श्रीरामचंद्र जी का कृपा, माता पिता का आशीर्वाद और सभी युवा साथियों एवम जनपद वासियों का स्नेह और सहयोग है की मैं यहां तक का सफर तय कर सकी हूं।

About The Author

You may have missed