रेलवे के बड़े अफसरो ने किया निरीक्षण

 

 

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के गोमतीनगर स्थित कोचिंग डिपो में आज प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर श्री मनोज कुमार अग्रवाल ने मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर/कोचिंग श्री डी.पी. मिश्रा, मुख्य विद्युत सर्विस इंजीनियर श्री आर.के.गुप्ता तथा लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/समन्वय श्री एस.पी. श्रीवास्तव के साथ निरीक्षण किया।

निरीक्षण के आरम्भ में श्री अग्रवाल द्वारा डिपो में उपलब्ध रैक में फायर डिटेक्शन सिस्टम की उपलब्धता, यात्रियों के मार्गदर्शन हेतु साइनेज, प्रसाधन, कोच की लाईटिंग, कोच का रंगरोगन एवं साफ-सफाई का अवलोकन किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/फ्रेट, सीडीओ/ऐशबाग, सीडीओ/गोमतीनगर, सहायक इंजीनियर/विद्युत तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

 

 

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल यात्रियों को सुरक्षा तथा सहयोग प्रदान करने का निरन्तर प्रयासरत है। इस दिशा में मण्डल के स्टेशनांे पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के प्रति सजग रहकर कर्तव्यों का पालन किया जाता है। ऐसे ही एक घटना दिनांक 22 जनवरी 2024 को बढ़नी स्टेशन पर घटित हुई।

जिसमें बढ़नी रेलवे स्टेशन के अनारक्षित काउंटर पर दो नाबालिग बच्चे कभी गोरखपुर तथा कभी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का टिकट मांग रहे थे, अनारक्षित काउंटर पर बैठे रेलवे कर्मियों को शक होने पर वाणिज्य अधीक्षक श्री मनोज कुमार सोनकर को सूचित किया गया। जिस पर उनके द्वारा बच्चों को बुलाकर पूछताछ की गई, जिस पर बच्चो ने बताया कि वह नाराज होकर घर छोड़कर जा रहे थे। वाणिज्य अधीक्षक श्री सोनकर द्वारा बॉर्डर पर स्थापित ह्यूमन ट्रैफिकिंग संस्था (आफन्त नेपाल) के सदस्यों से संपर्क कर बच्चों को उनके सुपुर्द किया गया। इस कार्य में बढ़नी स्टेशन के वाणिज्य एवं रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों का सराहनीय सहयोग रहा।

 

 

About The Author

You may have missed