गणतंत्र दिवस पर परेड और झांकी को सकुशल निपटाने के लिए लगाए गए सुरक्षा कर्मी

लखनऊ – गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड वा झांकी पर लगे सुरक्षाकर्मी।

 

गणतंत्र दिवस पर परेड और झांकी को सकुशल निपटाने के लिए लगाए गए सुरक्षा कर्मी।

 

शांति और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 3 जोनों को बांटा गया 9 सेक्टर में।

 

सुरक्षा व्यवस्था में 1 डीसीपी, 1 एडीसीपी, 6 एसीपी, 34 इंस्पेक्टर, 211 दारोगा, 19 महिला दारोगा, 100 हेड कांस्टेबल, 318 कांस्टेबल, 225 महिला कांस्टेबल, 5 कंपनी पीएसी के साथ फायर स्टेशन को रखा गया अलर्ट।

 

सुरक्षा का पहरा मजबूत करते हुए परेड और झाकियों के बीच संदिग्धों पर ड्रोन से रखी जायेगी नजर।

 

गणतंत्र दिवस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीसीपी राहुल राज ने दी जानकारी।।

About The Author

You may have missed