28 वर्षीय युवक की चाकू व लोहे की रॉड मार कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

28 वर्षीय युवक की चाकू व लोहे की रॉड मार कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपरपुलिस अधीक्षक ने किया घटना स्थल का निरीक्षण की पूछ ताछ

सम्वाददाता टाण्डा अम्बेडकरनगर। टाण्डा नगर के मोहल्ला काजीपुरा में घर से बुलाकर एक 28 वर्षीय युवक की चाकू व लोहे के राड से मारकर आज शनिवार की भोर में लगभग 5:20 बजे हत्या कर दी गयी जिसको लेकर नगर में सनसनी फैल गयी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ,अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय,सीओ टाण्डा संजय नाथ तिवारी कोतवाल टाण्डा थानाध्यक्ष अलीगंज मौके पर पहुंचे।
घटना क्रम के अनुसार मृतक नूर आलम उर्फ सुलेमान पुत्र शमशाद अली जो सुबह लगभग 5 बजे लूम चला कर घर आया था कि किसी ने बुलाया और बाहर निकलने पर घर के पास ही अमीन के घर के सामने धारदार हथियार चाकू तथा लोहे की रॉड से दो लोगों ने हमला कर दिया मृतक का भी जमशेद तुरन्त टाण्डा सी एक सी ले गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया थाना अलीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
उक्त मामले में मृतक के भाई मो0जमशेद की तहरीर पर पुरानी रंजिश को लेकर शंका के आधार पर मो0 असलम पुत्र मो0 आवेश निवासी मोहल्ला तलवापार गेट के सामने मोलवी टोला कोतवाली टाण्डा व एक अन्य के विरुद्ध धारा 302 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है जल्द ही खुलासा किया जायेगा और अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी जिसके लिए पुलिस टीम भी लगा दी गयी है। पुलिस ने शंका के आधार पर नामजद किये गए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

About The Author

You may have missed