ब्राह्मण समाज व भगवान श्री राम मंदिर पर भड़काऊ भाषण देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ब्राह्मण समाज व भगवान श्री राम मंदिर पर भड़काऊ भाषण देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ब्राह्मणों के प्रति मूल निवासी के लोगों ने किया था भड़काऊ बीडीओ वायरल
संवाददाता टांडा अंबेडकरनगर। ब्राह्मण समाज के जाति धर्म के विरुद्ध भड़काऊ भाषण व अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर वीडियो बना कर वायरल करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव को सौंपी गई है।
वादी अजय शर्मा पुत्र स्व0 चंद्रिका प्रसाद शर्मा निवासी ग्राम पहाड़पुर कोतवाली टाण्डा ने तहरीर दिया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भसड़ा निवासी राम अरज पुत्र कल्पनाथ,अवधेश पुत्र श्रीराम,कन्हैया पुत्र राम आसरे, धीरेंद्र उर्फ करीया पुत्र राम वचन,अनुराग पुत्र राम मिलन,सचिन पुत्र देवमणि आदि द्वारा भगवान श्री राम के मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के अयोजन को लेकर ब्राह्मण समाज के विरुद्ध भड़काऊ भाषण व अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर वीडियो बनाकर वाइरल किया जा रहा है जिससे समाज के लोगों में आहत हैं और उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।पुलिस ने धारा 505 -2 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।