प्राण प्रतिष्ठा की सुरक्षा हेतु चप्पे चप्पे पर मुस्तैद पुलिस
प्राण प्रतिष्ठा की सुरक्षा हेतु चप्पे चप्पे पर मुस्तैद हैं पुलिस
चार पहिया वाहनों की संघन चेकिंग कर कराया जा रहा वाहनों का डायवर्जन
संवाददाता अंबेडकरनगर। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न होने पाए इसके लिए जिले के पुलिस अधीक्षक डा कौस्तुभ ने हर तिराहे चौराहे सीमाओं पर पुलिस बल तैनात किया हैं। अयोध्या जाने वाले मार्ग को चारो तरफ से सील करते हुए कड़ी सुरक्षा का प्रबंध किया गया हैं। सुबह से ही अहिरौली पुलिस द्वारा श्रवण क्षेत्र मोड़ पर अन्नावा बाजार में सब इंस्पेक्टर संजय पाठक कांस्टेबिल अरविंद विंद, अजय यादव, दिलीप यादव, मैं पी आरवी के साथ अयोध्या की तरफ जाने वाली चार पहिया छोटी वाहनों की संघन चेकिंग कर डायवर्जन कराते हुए दिखे।