प्रेम प्रसंग में चाकुओं से गोद कर हत्या करने वाले आरोपियों पुलिस व स्वाट टीम ने किया गिरफ्तार
प्रेम प्रसंग में चाकुओं से गोद कर हत्या करने वाले आरोपियों पुलिस व स्वाट टीम ने किया गिरफ्तार
घटना के12 घण्टे के अंदर ही सफल अनावरण कर हत्या का किया खुलासा
अम्बेडकरनगर। थाना अलीगंज क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला काजीपुरा में एक युवक की चाकू से गोदकर गम्भीर रुप से घायल होने के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार हेतु सीएचसी टाण्डा ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था ।थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था । जिसके सम्बन्ध में वादी जमशेद पुत्र शमशाद अली द्वारा वादी के भाई नूर आलम पुत्र शमशाद अली उम्र करीब 28 वर्ष की घर के पास में चाकू गोदकर एक नामजद तथा एक अज्ञात अभियुक्त पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी गई थी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल का भौतिक निरीक्षण कर परिजनों से वार्ता की गई तथा घटना के सफल अनावरण हेतु स्वाट व सर्विलांस तथा थाना स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था । जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा प्राप्त भौतिक साक्ष्यों तथा सर्विलांस टीम की मदद से प्रकाश में आए अभियुक्तों को मुखविर खास की सूचना पर रुस्तमपुर हाइवे से गिरफ्तार कर निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक अदद चाकू व कब्जे से मृतक का मोबाईल बरामद किया गया है।मो0 सुल्तान पुत्र मो0 नसीम उम्र करीब 18 वर्ष मो0 अरमान पुत्र मो0 नसीम उम्र करीब 22 वर्ष मो0 नसीम पुत्र मो0 खालीद गिरफ्तार अभियुक्तगण से पुलिस टीम द्वारा हत्या के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो बताया कि मृतक नूर आलम का अभियुक्त की बहन को कुछ माह पूर्व से आये दिन परेशान करता था जिसको लेकर सुबह करीब 5.20 बजे नूर आलम को किसी बहाने से घर के बाहर बुलाकर चाकू से गोदकर गोदकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था। अलीगंज थाने में तैनात अभय मौर्य द्वारा पूर्व में बेवाना थाने पर भी हत्या का खुलासा किया गया था जिस प्रकरण में विद्यालय के अंदर व्यक्ति को जला दिया गया था ।केवल उसके अवशेष बचे हुए थे परंतु कड़ी मेहनत करते हुए अभय मौर्य ने कंडोम के रैपर के माध्यम से हत्यारे तक पहुंचने में कामयाब हुए।