मूल भूत सुविधाओं से वंचित हैं वार्ड नंबर 14 के लोग

शिकायत के बाद भी नही बानी नाली मौन हैं प्रशासन

 

बसखारी के वार्ड नंबर 14 उत्तरी में इस कड़ाके की ठंड को रोकने के लिए उस वार्ड में रह रहे लोगों को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से कोई भी सुख सुविधा मुहैया नहीं कराया जाता ऐसा लगता है की नगर पंचायत किछौछा से वार्ड नंबर 14 के लोगों को अलग कर दिया गया है वार्ड नंबर 14 के उत्तरी में कई मकान का निर्माण हुआ है कई परिवार वहां रह रहे हैं लेकिन इस कड़ाके की ठंडी में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की तरफ से कभी भी अलाव जलाने के लिए लकड़ी उपलब्ध नहीं कराई गई वहां का रास्ता इतना खराब है कि हमेशा जल भराव नाली न बनने के कारण रहता है जिससे आम जनमानस को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसकी शिकायत नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के आला अधिकारियों एवं अध्यक्ष से किया गया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई रास्ता और नाली ना होने के कारण स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है पानी को लेकर हमेशा वहां बसे हुए लोगों में कहा सुनी होती रहती है जिसका जिम्मेदार नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के आला अधिकारी लोग हैं जो की शिकायत करने के बाद भी आज तक ना सड़क की व्यवस्था की गई ना ही नाली निकासी की वार्ड नंबर 14 में इस खड़ंजे के आगे मस्जिद भी बना हुआ है जिसमें कई लोग नमाज अदा करने आते हैं लेकिन आज तक उस रास्ते का निर्माण नहीं हो पाया वहीं भाजपा सरकार गड्ढा मुक्त सड़क करना चाहती है लेकिन यहां बैठे आला अधिकारी सरकारी योजनाओं को फेल करने में लगे हुए हैं।

Reporter -विनय शुक्ला बसखारी

About The Author

You may have missed