गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्धक/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त ने ध्वजारोहण किया

*अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खंड रामनगर में स्थित राम अवध स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसदहां शुक्लबाजार एवं सर्वोदय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाहपुर औराँव रामनगर के प्रांगण में आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्धक/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त ने ध्वजारोहण किया।राष्ट्रीय पर्व पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक त्रिभुवन दत्त ने वीर शहीदों को नमन करते हुए 75वें गणतंत्र दिवस की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा बनाया गया।संविधान आज के ही दिन 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था।संविधान लागू हुआ तो बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि यह संविधान बनकर तैयार हो गया है,लेकिन इस संविधान को लागू करने वाले लोगों की नियत अगर सही रहेगी तो यह संविधान सही दिशा में काम करेगा,लेकिन कितना भी अच्छा संविधान बनाकर दे दिया जाए अगर संविधान लागू करने वाले लोगों को नियत सही नहीं रहेगी तो वह अच्छा से अच्छा संविधान भी बुरा सिद्ध हो जायेगा।मेरे प्यारे बच्चों बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि संविधान लागू होने पर सभी को समता स्वतंत्रता और बंधुता की जिंदगी जीने का अवसर मिलेगा।सबको रोटी कपड़ा,मकान,शिक्षा,सुरक्षा सम्मान मिलेगा और खुशहाली का जीवन जीने का अवसर मिलेगा तथा उन्होंने कहा था कि 15वर्षों के बाद इस देश में खुशहाली सामाजिकता और प्यार मोहब्बत का यह देश बन जाएगा।सम्पूर्ण आजादी आज के ही दिन मिली थी।आज देश 75वा गणतंत्र दिवस मना रहा है।इतने साल की आजादी के बाद भी भारत देश जातियों धर्मों एवं वर्णों में बटा हुआ क्योंकि इस देश के हुक्मरानों ने संविधान को सही दिशा में लागू करने का काम नहीं किया। निश्चित तौर पर हमारी आपकी जिम्मेदारी बनती है कि इस समाज को आगे बढ़ाने के लिए संविधान के पद चिन्हों पर चलकर एक अच्छे अच्छा भारत देश बनाने का कार्य करें।इस दौरान प्रबंधक बदामा देवी,निदेशक अधिवक्ता राहुल दत्त यशवर्धन,प्राचार्य डॉ०अमित सिंह,प्रचार्या डॉ०रूपवती,डॉ०सुरेश विश्वकर्मा,डॉ०रितु मिश्र,डॉ०श्रवण उपाध्याय,डॉ० मनोज निषाद,डॉ०सुनील प्रजापति,डॉ०रमेश गौतम,डॉ०पवित्र नारायण तिवारी,डॉ०पंकज मिश्र,डॉ०इंदकला वर्मा,शिल्पा पांडे,रीता प्रजापति तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद दत्त,जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव,सपा नेता रामचंद्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पांडे,प्रेम सागर प्रजापति,बांकेलाल गौतम,कंतराज चौरसिया,गुरुदेव गौतम,रहमुल्ला खां,रोशनलाल गौतम आदि भारी संख्या में छात्र/छात्राए मौजूद रहें।*

About The Author

You may have missed