उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम के अफसरों ने राजभवन में आज राज्यपाल अनंंदीबेन पटेल 15 लाख रु का चेक सौपा.
उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम के अफसरों ने राजभवन में आज राज्यपाल अनंंदीबेन पटेल 15 लाख रु का चेक सौपा.
पुलिस आवास निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आईपीएस प्रकाश डी ने निगम के जरनल मैनेजर संजीव सक्सेना के साथ राजभवन जाकर गवर्नर आनंदीबेन पटेल को 15 लाख रु का चेक सौपा. इस मौके पर गवर्नर के ACS IAS डॉ. सुधीर बोबडे मौजूद थे.
पुलिस आवास निगम ने वर्ष 2020-2021 में अर्जित शुद्ध लाभ से डविडेंड (लाभांश) के रुप में 15 लाख की राशि का चेक सौंपा