तिवारीपुर ही नही पूरा विश्व हुआ राम मय:- कन्हैया प्रसाद मिश्र

तिवारीपुर ही नही पूरा विश्व हुआ राम मय:- कन्हैया प्रसाद मिश्र

रामलीला महोत्सव समिति के नेतृत्व में निकली कलश यात्रा, वितरण किया गया अक्षत

गांव के लोगों में दिखा उत्साह भारी मात्रा में शामिल हुई महिलाएं

दुर्गा मां के मंदिर से शुरू हुई यात्रा का त्वंकल बाबा के मंदिर पर हुआ समापन

संवाददाता अंबेडकरनगर । विकास खंड कटेहरी ग्राम पंचायत तिवारीपुर में रामलीला महोत्सव समिति तिवारीपुर के नेतृत्व में अक्षत पूजित कलश यात्रा का शुभारंभ तिवारीपुर ग्राम के दुर्गा माता के मंदिर से शुरू होकर त्वंकल बाबा के दुर्गा मंदिर तक निकाली गई।कार्यक्रम में महोत्सव समिति के संरक्षक कन्हैया प्रसाद मिश्र के साथ अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद तिवारी, पूर्व अध्यक्ष विजय मिश्र,महामंत्री अंकित तिवारी, कोषाध्यक्ष अखिलेश तिवारी, संयोजक अरविंद मिश्र,व्यवस्थापक पंकज तिवारी, पंकज मिश्र, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश मिश्र, मंत्री बाबा संगम पांडे, वैभव तिवारी,प्रमोद मिश्र उर्फ (गुडडू) डॉक्टर अंकुर मिश्र,पूर्व प्रधान आलोक तिवारी,प्रदीप तिवारी, मेजर तिवारी,गुंजन पांडे, अरविंद गौड़,मनोज गौड़, सिपिन गौड़,सहित सैकड़ों महिलाएं और युवा मौजूद रहें। पूजित अक्षत कलश यात्रा तिवारीपुर गांव घूमते हुए जय श्री राम के नारे से मुस्लिम पट्टी,मल्ही विश्वनाथ पुर पूरा गुंजायमान रहा बच्चे से लेकर बुजुर्ग सहित सब एक तरफ से भगवान श्री राम जी की भक्ति में जय श्री राम के नारे के साथ लीन दिखे। भगवान श्री राम के नारे के साथ यात्रा में महिला व पुरुष राम धुन में थिरकते नजर आएं। वहीं पूजित कलश यात्रा में लोगों को भावविभोर होते देख संरक्षक कन्हैया प्रसाद मिश्र ने कहा कि तिवारीपुर ही नही उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरा विश्व राम मय हो गया हैं। अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद तिवारी ने मौजूद लोगो से 22जनवरी को भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दीपावली मानने की अपील की। प्रदीप तिवारी ने सभी से आग्रह किया कि सभी लोग अपने अपने घर दीपक जलाएं और भगवान की पूजा करते हुए उत्सव मनाए। बाबा संगम पांडे ने कहा कि 500 वर्षो बाद हम सब भगवान की मंदिर में जय हुए देख रहे हैं बड़े ही सौभाग्य साली हैं आप सभी खूब पूजा पाठ करें और दीपावली की तरह उत्सव मनाएं।यात्रा का समापन त्वंकल बाबा के मंदिर पर किया गया।

About The Author

You may have missed