देश ही नहीं पूरा विश्व हो गया हैं राम मय-अवधेश द्विवेदी
देश ही नहीं पूरा विश्व हो गया हैं राम मय:-अवधेश द्विवेदी
रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा,शामिल हुए हजारों लोग
अम्बेडकर नगर। रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा,भीटी के पंचमुखी हनुमान मंदिर से निकाली गई कलश यात्रा , यात्रा में हजारों की संख्या में शामिल हुए रामभक्त, उत्साहित दिखे लोग।
यात्रा में मौजूद रहे पूर्व भाजपा प्रत्याशी व लोक सभा संयोजक अवधेश द्विवेदी।यात्रा के समापन पर हजारों की मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए बोले अवधेश द्विवेदी मिझौडा, कटेहरी ही नहीं पूरा देश नही पूरा विश्व राम मय हो गया हैं।ऐसी कोई कौम नहीं जो राम के धुन में न हो। जिसमें मुख्यरूप से लोकसभा प्रवास योजना संयोजक श्री अवधेश द्विवेदी जिला प्रचारक शैलेंद्र जी विक्रांत जी निशांत जी आनंन्द सिंह, रजनीश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।