सांसद रितेश पांडेय ने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बीएसपी को दिया झटका

 

अंबेडकर नगर जिले से बीएसपी के सांसद रितेश पांडेय ने इस्तीफा देकर सभी को चौका दिया और लोकसभा चुनाव के ठीक पहले रितेश पांडेय ने बी एस पी और सपा को करारा झटका लगा दिया है । जी हां रीतेश पांडेय ने एक ओर इस्तीफा दिया तो कुछ ही देर बाद दिल्ली बीजेपी दफतर में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर डबल झटका विपक्षी दलों को दे दिया । जैसे ही जिले में यह खबर राजनेताओं को सुनाई पड़ी लोग सन्न रह गए क्योंकि चुनाव सर पर है और इस तरह से बड़े राजनेता का बीजेपी में शामिल हो जाना जिले के चुनावी समीकरण को बिगाड़ दिया है । हालांकि रितेश पांडेय के बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी खेमे में भी हलचल बढ़ गई है । दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी इस दौरान मौजूद थे। रितेश पांडेय के बीजेपी में आने के बाद बीजेपी का कुनबा तो मजबूत हो गया है लेकिन रितेश के बीजेपी में जाने के बाद कई सवाल भी खड़े हो गए है । जिले में समाजवादी पार्टी ने कटेहरी से सपा विधायक लालजी वर्मा को पहले ही अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है,अब समाजवादी पार्टी के जलालपुर विधायक राकेश पांडेय लोकसभा चुनाव में अपने पुत्र रितेश पांडेय के साथ रहेंगे क्या यह सवाल खड़ा हो गया है क्योंकि सुनने में यह भी आ रहा है की बीजेपी रीतेश पांडेय को लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है । अगर ऐसा हुआ तो पिता राकेश पांडेय सपा विधायक के लिए असमंजस की स्थिति होगी । राकेश पांडेय या तो सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा के साथ रहकर पार्टी का साथ दे या अपने पुत्र की जीत के लिए बीजेपी का साथ दे यह सवाल अब चर्चा का विषय बना हुआ है। वही बीएसपी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है रीतेश पांडेय का इस्तीफा। अब चर्चा यह भी शुरू हो गई है की बीजेपी से अगर रीतेश पांडेय लोकसभा चुनाव में टिकट पाते है तो बीजेपी के उन नेताओं का क्या होगा जो लगातार सांसदी के टिकट के लिए दौड़ धूप कर रहे थे ,टिकट की रेस में बीजेपी के कई दिग्गज लगे हुए थे । लेकिन अब उनके सपने पर भी पानी फिर जाएगा अगर टिकट रीतेश को मिलता है तो । अब बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की जिम्मेदारी बढ़ गई है की उन नेताओं को खुश रखते हुए चुनाव में एक जुट होकर बीजेपी को जीत हासिल करवाए वरना मुकुट बिहारी वर्मा का क्या हुआ था इसी जिले में, सब जानते है ।

About The Author

You may have missed