डी जे वाहन की चपेट में आने से डी जे के आगे बैंड बाजा बजाने वाले मास्टर की मौत

डी जे वाहन की चपेट में आने से डी जे के आगे बैंड बाजा बजाने वाले मास्टर की मौत

मृतक के परिजनों की तहरीर पर टांडा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
संवाददाता टाण्डा अम्बेडकर नगर।टाण्डा कोतवली क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर हाजल पट्टी में बीती रात में राष्ट्रीय राजमार्ग 233 वाराणसी लुम्बनी मार्ग पर बारात में चल रहे डी जे वाहन की चपेट में आने से डी जे के आगे बैंड बाजा बजाने वाले मास्टर की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये।घायलों को रात्रि में सी एच सी बसखरी भेजा गया और मृतक को भी बसखारी घटनास्थल से नजदीक होने के कारण भेजा गया।उक्त घटना से बारात में हड़कंप मच गया और रात्रि में बाराती लौट गए। किसी तरह शादी जल्दी जल्दी सम्पन्न हुई।
बीते मंगलवार की रात्रि में उक्त ग्राम में सुरेंद्र दुबे की लड़की की शादी हेतु बारात थाना तारुन जनपद अयोध्या के ग्राम गंगा तारा ननसा बाजार के पास से श्री प्रकाश दुबे के पुत्र राहुल दुबे की आयी थी। गांव में हाइवे के किनारे ही बारात रोकने का इंतजाम था। रात्रि में 9 बजे लगभग जब जनवासे से बारात चली तो आगे बाराती उसके पीछे बैंड बाजा वाले व उसके पीछे पिकअप वषं न0 यू पी 42 सी टी 9656 पर डी जे बन्ध था। बारात नाचते गाते चल रही थी कि अचानक धीरे धीरे चल रहे डी जे वाहन के चालक से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर दब गया और गाड़ी ने स्पीड से उछाल मारी तो उसकी चपेट में बैड बाजा मास्टर 50 वर्षीय डब्लू पुत्र राम फेर निवासी ग्राम नैपारा पोस्ट पाली अचलपुर थाना तारुन व रावण पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम नसरत पुर थाना तारुन,राम बली पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम लोहानी का पुरवा थाना तारुन,बैजनाथ पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम बेरहता थाना तारुन चपेट में आगये। जिसमें डब्लू मास्टर की मौत हो गयी।मृतक का पंचायत नाम बसखरी अस्पताल में बसखारी पुलिस ने भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। कोतवाली टाण्डा पुलिस ने मृतक के पुत्र रविन्द्र गौतम की तहरीर पर मुकदमा चालक के विरुद्ध दर्ज किया है।

About The Author

You may have missed