समाजवादी पार्टी, बसपा, आप और कांग्रेस छोड़कर नगर पालिकाओं व नगर पंचायत के अध्यक्षों, नगर निगम के पार्षदों, ब्लॉक प्रमुखों और जिला पंचायत सदस्यों ने बड़ी संख्या में अपने समर्थको के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक के समक्ष बुधवार को पार्टी के राज्यमुख्यालय पर समाजवादी पार्टी, बसपा, आप और कांग्रेस छोड़कर नगर पालिकाओं व नगर पंचायत के अध्यक्षों, नगर निगम के पार्षदों, ब्लॉक प्रमुखों और जिला पंचायत सदस्यों ने बड़ी संख्या में अपने समर्थको के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण समारोह में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष  बृज बहादुर, प्रदेश महामंत्री  अमरपाल मौर्य, प्रदेश मंत्री  शिव भूषण सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी  मनीष दीक्षित, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी  हिमांशु दुबे तथा प्रदेश सरकार के मंत्री  संजीव गोंड उपस्थित रहे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष  भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन व  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का देश व प्रदेश में निरन्तर बढ़ते जनाधार और लोककल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर विभिन्न दलों से आए सेकडो़ नेताओं को भाजपा परिवार में सम्मिलित करते हुए सभी का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी भाजपा की अद्वितीय एवं प्रेरणादायी नीतियों व लोककल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करेंगे तथा आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर  नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाकर भारत को विकसित भारत बनाने के संकल्प को साकार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करेंगे।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज आप सभी भाजपा का हिस्सा बने हैं आप सभी का भाजपा परिवार में स्वागत है। 100 फीसदी वोटो में 60 फीसदी वोट हमारा है, बाकी 40 फीसदी वोट में बटवारा है और बटवारे में भी हमारा है। हमें हर बूथ पर कमल खिलाना है और भाजपा जिताना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण के लिए समर्पित सरकार है, जो सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, महिलाओं के सशक्तिकरण तथा किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के साथ ही हमें हर बूथ पर विपक्षी दलों की जमानत जब्त करने का काम करना है।

प्रदेश के उपमुख्मंत्री  ब्रजेश पाठक ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी परिवार निरन्तर बढ़ रहा है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा ही एक मात्र दल है जिसमे कोई भी कार्यकर्ता किसी भी पद पर पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को साथ मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटों पर कमल जिताने का काम करना है। भारतीय जनता पार्टी में सभी का सम्मान सुनिश्चित है। मोदी जी व योगी जी के नेतृत्व की भाजपा सरकारों की नीतियां तथा गरीब कल्याण की योजनायें जन-जन तक पहुंचाकर निश्चित विजय सुनिश्चित करना है।

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में नगर पालिका बिलारी, मुरादाबाद के अध्यक्ष रघुराज यादव (सपा), नगर पालिका धनौरा, अमरोहा के अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल (बसपा), नगर पालिका मसवासी, रामपुर के अध्यक्ष श्री दिनेश गोयल, नगर पालिका चन्दौसी, सम्भल की अध्यक्ष श्रीमती लता वाष्णेय, नगर पालिका टुंडला, फिरोजाबाद के अध्यक्ष श्री भवर सिंह, नगर पालिका मऊरानीपुर, झांसी के अध्यक्ष श्रीमती शशि श्रीवास, नगर पालिका लखीमपुर के अध्यक्ष श्रीमती ईरा श्रीवास्तव, नगर पालिका मिश्रिख, सीतापुर की अध्यक्ष श्रीमती मुन्नी देवी, नगर पालिका बांगरमऊ, उन्नाव के अध्यक्ष राम जी, नगर पालिका नवाबगंज, गोण्डा के अध्यक्ष श्री सतेन्द्र कुमार सिंह, नगर पालिका नौतनवा, महराजगंज के अध्यक्ष श्री ब्रजेश मणि त्रिपाठी, नगर पालिका गौराबरहज के अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल (बसपा) ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

पार्टी मुख्यालय पर सदस्यता लेने वाले नगर पंचायत के अध्यक्षों में सिसौली मुजफ्फरनगर की श्रीमती सुभाषिनी सिंह, शाहपुर मुजफ्फरनगर के मोहम्मद अकरम (आप), एलम शामली की श्रीमती रीना, ननौता सहारनपुर से श्रीमती रूमाना खान (बसपा), नरौरा बुलन्दशहर से श्रीमती प्रीति यादव (बसपा), बीबीनगर बुलन्दशहर श्रीमती गुडडी देवी, गुलावठी बुलन्दशहर श्रीमती नेहा यादव (सपा), ज्ञानपुर भदोही से श्री घनश्याम दास गुप्ता, लम्भुआ सुल्तानपुर से श्री अवनीश कुमार सिंह अंगद, भारतगंज प्रयागराज से श्रीमती फरा बेगम, कोरांव प्रयागराज श्री ओम प्रकाश केसरी, अनपरा सोनभद्र श्री विश्राम प्रसाद जैसवार, ज्योति खुड़िया मैनपुरी से श्रीमती प्रेमलता माथुर, फतेहगंज पुरवी बरेली से श्री संजय पाठक, खखरैरू फतेहपुर श्री ज्ञानचन्द्र केसरबानी, मानिकपुर चित्रकूट से श्रीमती रानी कोल, एरच झांसी से श्री जयचन्द्र राजपूत, शिवराजपुर कानपुर से श्री निर्मल कटियार, तिंदवारी बांदा से श्रीमती सुधा साहू, खरेला महोबा से श्री संतोष सिंह, परसदेपुर रायबरेली श्री विनोद कौशल, सलौन रायबरेली से श्री चन्द्रशेखर रस्तोगी, हैदराबाद उन्नाव श्री ब्रज किशोर वर्मा, मोहान उन्नाव से समरजीत, बीघापुर उन्नाव श्री सुशील कुमार, औराव उन्नाव श्री राकेश कुमार, उगू उन्नाव श्रीमती अनिता, नवाबगंज उन्नाव श्री दिलीप कुमार, सफीपुर उन्नाव श्रीमती गरिमा, गंगाघाट उन्नाव श्रीमती कोमदी पाण्डेय, मधौगंज हरदोई श्री अनुराग मिश्रा, हैदरगढ़ बाराबंकी श्री आलोक तिवारी, रामनगर बाराबंकी श्री रामसरन पाठक, देवा बाराबंकी श्री हारून वारसी, घुघली महराजगंज श्री संतोष जायसवाल, चौक महराजगंज श्रीमती संगीता देवी, परतावल महराजगंज श्रीमती प्रियंका गुप्ता, मथौली कुशीनगर श्री नवरंग सिंह, फालिजनगर कुशीनगर श्री शत्रुधन शाही, सुकरौली कुशीनगर श्री राजनीति कश्यप, बढ़नी सिद्धार्थनगर श्री सुनील अग्रहरि, शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर श्रीमती उमा अग्रवाल, अजमतगढ़ आजमगढ़ श्रीमती ललिता साहनी, मधुवन मऊ श्रीमती आरती मल्ल, उरूवा गोरखपुर श्री रामफेर कन्नौजिया बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा परिवार में शामिल हुए।

भारतीय जनता पार्टी परिवार में सम्मिलित होने वाले ब्लॉक प्रमुखों में उरूवा प्रयागराज श्रीमती आरती गौतम, करछना प्रयागराज श्रीमती सरोज द्विवेदी, चाका प्रयागराज श्री अनिल सिंह पटेल, कोंराव प्रयागराज श्री मुकेश कोल, फतेहगंज पश्चिम बरेली श्री सत्येन्द्र यादव, भोजीपुरा बरेली श्री योगेश पटेल, बागंरमऊ उन्नाव श्रीमती सुनीता दिवाकर (सपा), उन्नाव ज्ञानेन्द्र सिंह (सपा), सीयर बलिया श्री आलोक सिंह, बांसडीह बलिया श्रीमती सुशीला देवी, लार देवरिया श्रीमती अनुभा सिंह, भलुअनी देवरिया श्री छददू यादव, मिर्जापुर लालगंज श्रीमती फिरती देवी (सपा) सहित विभिन्न ब्लॉक प्रमुखों ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ ही 150 से अधिक नगर निगम के पार्षदों, जिला पंचायत सदस्यों सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास की नीति पर चलने का संकल्प लेते हुए अपने समर्थकों सहित भाजपा परिवार में शामिल हुए।

 

 

 

About The Author

You may have missed