राममंदिर आंदोलन में अंबेडकर नगर के स्व. मनीराम पांडे बाबा का योगदान कभी भुलाया नही जा सकता: श्रीमती भगवंता गौंड
अंबेडकर नगर
राम मंदिर आंदोलन के वह चेहरे जिनको भुला पाना आज आसान नहीं है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को भगवान राम की मूर्तियों का अयोध्या राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करेंगे । यह दिन आज तब संभव हुआ है जब राम मंदिर आंदोलन के शूरवीरों ने अपने प्राण दिए, त्याग किया ,बलिदान दिया।इस त्याग और बलिदान को कभी भी बुलाया नहीं जा सकता है ।देश के कोने-कोने से आंदोलनकारी का त्याग बलिदान तो हम सब जानते हैं लेकिन अंबेडकर नगर जिले के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा तेंदूलाई कला के स्वर्गीय मनीराम पांडे बाबा (पौहारी बाबा के वरिष्ठ महंत थे )का त्याग भुलाया नहीं जा सकता ।स्वर्गीय मनीराम बाबा अब इस दुनिया में नहीं है ।संघ के पुराने कार्यकर्ता थे। मनीराम बाबा के परिवार में आज भी इस बात की चर्चा होती है की उस समय क्या दृश्य था ,उनके घर में जीवन व्यतीत करने वाली श्रीमती भगवंता गौड़ ( 58 वर्षीय ) तेंदवाई कला की ही निवासिनी थी,उनकी उम्र उस समय 15 साल थी ।जब आज उनसे India News Digital की टीम ने बात किया तो उन्होंने कहा कि सन 1990 में राम मंदिर आंदोलन चरम पर था ,तब मनीराम बाबा ने चोरमरा चौराहे पर कलश ले जाकर वहां पूजन किया था ।उसके बाद मनीराम बाबा के घर पर पुलिस का आना-जाना शुरू हो गया लेकिन मनीराम बाबा उस समय घर पर नहीं रहते थे ,वह खाना खाते थे और घर छोड़कर चले जाते थे लेकिन पुलिस समय-समय पर आती जाती रहती थी ।माहौल उस समय ऐसा था कि लगातार पुलिस का दौरा होता रहता था लेकिन मनीराम बाबा कभी डरे नहीं ,सुबह घर से जाते थे और रात-विरात घर पर आ जाते थे क्योंकि गिरफ्तारी से बचने का यही एक तरीका था उनके पास ।वह घर छोड़कर लगभग बाहर ही रहते थे ।श्रीमती भगवंता गौड़ ने यह भी बताया कि घर वाले इस बात को लेकर के विरोध भी करते थे आंदोलन में शामिल होने के चलते लगातार पुलिस का घर पर दौरा चल रहा था। उसको लेकर के भी घर वाले आपत्ति करते थे इसकी वजह से सामाजिक रूप से घर की बेज्जती हो रही है लेकिन उसके बाद भी मनीराम बाबा ने जो प्रण किया था उसका उन्होंने पूरी तरह से पालन किया ।तमाम विरोधाभास ,पुलिसिया डर को छोड़कर राम मंदिर आंदोलन के लिए लगातार लगे रहे ।भगवंता गौड़ का कहना है कि आज उन्हें बहुत खुशी है उनके बाबा का त्याग काम आया ।आज उसी का परिणाम है कि राम मंदिर बन रहा है ।इसके लिए मोदी योगी जी को धन्यवाद ।मोदी योगी जैसा नेता इस धरती पर नहीं है जो आज इस दिव्य काम को करवा रहे है ,वह सदैव इस काम के लिए आभारी रहेंगी,बाबा का भी त्याग हम सभी को आज भी याद है।राममंदिर आंदोलन में जेल गए बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री यमुना चौबे ने भी स्व मनीराम पांडेय बाबा को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और इस आंदोलन से जुड़े सभी आंदोलनकारीयो को याद किया ।