काननूगो पर पैसे मांगने का आरोप, एसडीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग

काननूगो पर पैसे मांगने का आरोप, एसडीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग
पैमाइस के लिए कई महीनों से तहसील का चक्कर कटवा रहा कानूनगो
अंबेडकरनगर। एक तरफ सरकार पुराने जमीनी विवादों को जल्द से जल्द खत्म करने का आदेश जारी करते हुए जमीनी विवाद का खात्मा चाह रही हैं तो वही दूसरी तरफ सरकार के इस आदेश का उलंघन और कोई नहीं बल्कि सरकार के मात हत ही करने में लगे हैं।
ताजा मामला बेवाना थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खुलास पुर का आया हैं। जहां पर राजस्व निरीक्षक पर ही पैमाइस के नाम पर घूस मांगने का आरोप लगाते हुए पीड़ित प्रदीप यादव ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए जांच कर कार्यवाह करने की मांग की हैं। पीड़ित ने आरोप में कहा कि पैमाइस के नाम पर पहले पैसे की डिमांड कर रहा हैं कानूनगो।
पीड़ित ने उपजिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा हैं कि प्रार्थी के पिता राजपति पुत्र रामलखन निवासी ग्राम खुलास पुर गाटा संख्या399 के संक्रमणिय भूमिपर हैं बगल के काश्तकार ने मेड़ काटकर नष्ट कर दिया हैं। जिसकी पैमाइस के लिए लगातार मैं तहसील में दौड़ रहा हूं लेकिन पैसा न देने की वजह से कानून पैमाइस करने में आना कानी कर मामले को टरकाते रहते हैं।
वहीं इस संबंध में उपजिलाधिकारी पवन जयसवाल से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं हैं यदि शिकायत आई होगी तो जांच कर कार्यवाही की जायेगी।