अंतरिम बजट ‘आत्मनिर्भर भारत’ की परिकल्पना को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा: अनुप्रिया पटेल

 

 

 

अंतरिम बजट ‘आत्मनिर्भर भारत’ की परिकल्पना को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका: अनुप्रिया पटेल

 

यह बजट गरीबों को छत, फ्री बिजली दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, 5 करोड़ घर व 300 यूनिट फ्री बिजली देने का सरकार का लक्ष्य

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट को देश के गरीबों, किसानों, महिलाओं का बजट बताते हुए कहा कि इस बजट के जरिए 2047 तक भारत को सशक्त राष्ट्र बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि यह बजट यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘आत्मनिर्भर भारत’ की परिकल्पना को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वित्त मंत्री जी ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को साकार करने वाला बजट पेश किया है।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट को वंचितों, पिछड़ों, गरीबों व किसानों के प्रति समर्पित बताया है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार हर परिवार को मकान व 300 यूनिट बिजली देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास यायेजना के तहत तीन करोड़ मकान के निर्माण का लक्ष्य पूरा होने वाला है और अगले पांच सालों में दो करोड़ मकानों का और निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा सूर्योदय योजना के तहत छतों पर सोलर पैनल लगाने से हर महीने करोड़ों परिवारों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ मिलेगा। इस योजना से एक करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि टैक्स स्लैब में कोई बदलाव न कर सरकार ने मध्यम वर्गीय लोगों को बड़ी राहत दी है। आयकर में सात लाख तक की आय की छूट का लाभ मध्यम वर्गीय लोगों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि पेश अंतरिम बजट में सरकार ने तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। इससे गरीब महिलाओं के लिए स्वावलंबन की राह आसान होगी। इस योजना के तहत अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है।

 

 

About The Author

You may have missed