महापुरुषों ने कई वर्षों तक कड़े संघर्ष करने के बाद ब्रिटिश शासन से भारत को दिलाई हैं आजादी :-डीएम

महापुरुषों ने कई वर्षों तक कड़े संघर्ष करने के बाद ब्रिटिश शासन से भारत को दिलाई हैं आजादी :-डीएम

अधिकारियो कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने ध्वजारोहण कर किया राष्ट्र गान

संवाददाता अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा 75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण तथा राष्ट्रीय गान किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपर जिलाधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी की उपस्थिति में संविधान का संकल्प लिया गया –
*”हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, लोकतंत्रात्मक, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित एवं आत्मार्पित करते हैं।”*
साथ ही साथ पंच प्रण का शपथ भी लिया गया।
*भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे।गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे।देश की समृद्ध विरासत, पर गर्व करेंगे।भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे।नागरिक होने का कर्तव्य निभायेंगे।*
इसके उपरांत जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय तिरंगे के महत्त्व, महापुरुषों के बलिदान को याद करते हुए समाज को बेहतर बनाने के लिए चर्चा किया गया। जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने भारत के महान सेनानियों को याद करते हुए कहा कि हमारे देश के महापुरुषों ने कई वर्षों तक कड़े संघर्ष करने के बाद ब्रिटिश शासन से भारत को आजादी दिलाई, उन सभी महापुरुषों के बलिदानी को याद करते हुए इस पावन पर्व को बड़े उल्लास के साथ मनाना चाहिए।उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि हम सबको शासकीय सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है, हमें अपने संविधान के मूल कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करते हुए समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलते हुए समाज को बेहतर बनाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करना चाहिए।

*जनपद में बढ़ रहे हैं रोजगार के अवसर*

देश व प्रदेश की भाँति जनपद भी लगातार प्रदेश व देश में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। जनपद अंबेडकर नगर अयोध्या का एक अभिन्न अंग होने के कारण यहां अनेक ऐसे अवसर उपलब्ध हो रहे हैं जिससे जनपद को एक अलग पहचान मिलेगी। अभी हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री जी के उपस्थिति में अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें देश व विदेश के गणमान्य लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बने। अयोध्या में आने वाले राम भक्तों को जनपद के पौराणिक स्थलों को भी देखने का अवसर मिलेगा। जनपद के अनेक पौराणिक स्थलों का संवर्धन माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में कराया जा रहा है, जहां जनपद विकास कार्यों में प्रदेश में पहले स्थान पर है, वही रोजगार के नए अवसर के सृजन के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने जनपद को औद्योगिक कॉरिडोर व औद्योगिक विकास प्राधिकरण जैसे सौगात दिए हैं, जिससे प्रदेश व देश के उद्योगपति जनपद में निवेश के लिए आकर्षित हो रहे है। साथ ही साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा भी गणतंत्र दिवस पर विस्तृत चर्चा किया गया। नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।जिलाधिकारी महोदय द्वारा बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना की गई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जरूरत मंद लोगो को कम्बल वितरित किया गया तथा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शासन द्वारा जनपद के दो अस्पतालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की संस्तुति दी गई, जिसके क्रम में एम आर ए राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर एवं रामा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के पहले जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी तथा जिला सूचना अधिकारी द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।

About The Author

You may have missed