राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन

*राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन*

 

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में सफेद बारादरी,कैसरबाग में ग्रामश्री एवं क्राफ्ट रूट्स द्वारा आयोजित हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

देश के विभिन्न हिस्सों से आए शिल्पकार व कारीगरों का धन्यवाद करते हुए राज्यपाल जी ने क्राफ्ट रूट्स एवं ग्राम श्री के सृजन तथा विकास के बारे में बताया। राज्यपाल ने संस्था ग्रामश्री की सराहना करते हुए कहा कि संस्था में शामिल हर व्यक्ति पर मद्यपान निषेध,बच्चों की अनिवार्य शिक्षा,महिलाओं के नाम से बैंक अकाउंट,बाल विवाह विरोध, तथा दहेज की मांग का विरोध जैसी अहर्ता लागू होती है।राज्यपाल ने संस्था से जुड़े सभी शिल्पियों व कारीगरों को परिवार-भावना से कार्य करने हेतु कहा तथा सृजित आय व बचत का उपयोग सही कार्यों में करने को कहा।

इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा शिल्प प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। उन्होनें विभिन्न राज्यों से आये कारीगरों के विविध स्टालों पर जाकर विभिन्न शिल्प उत्पादों के निर्माण से लेकर बाज़ार तक की जानकारी ली।

इसअवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,उच्च शिक्षा मंत्री आशीष पटेल व अन्य गणमान्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।इसके अतिरिक्त आज प्रदर्शनी में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र,विश्वविद्यालयों के कुलपति और प्राध्यापकगण,वरिष्ठ अधिकारीगणों के साथ विदेशी नागरिक और बड़ी संख्या में आम नागरिक प्रदर्शनी में लगे उत्पादों के साथ लोक कलाकारों के प्रदर्शन में भी रूचि लेते नज़र आये।

About The Author

You may have missed