साधु संतों के कल्याण के लिए भगवान ने अवतार लिया-आचार्य हनुमंत प्रसाद

भीटी अंबेडकरनगर। महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत महरुआ के डिहेस्वर महादेव सेहरा जलालपुर महादेव पर चल रही श्रीमदभागवत कथा संगीतमय सात दिवसीय के पांचवें दिन जनकल्याण अयोध्या के कथा वाचक आचार्य हनुमत प्रसाद ने श्री कृष्ण जन्म के आगे का प्रसंग की कथाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जब कृष्ण भगवान ने पुतना का बध करके उनका उद्धार किया और रामा अवतार में भगवान श्री राम ने ताड़का का बध किया कहा कि पृथ्वी पर राक्षसों द्वारा अत्याचार बढ़ा साधु संतों के कल्याण के लिए भगवान ने अवतार लिया और भगवान को भुला देना मनुष्य का कर्तव्य नहीं है भव भजन करना चाहिए कथा को विराम दिया गया। मुख्य यजमान मंदिर के पुजारी दुधनाथ श्रोता गण शिवपुजन सिंह दयापत्ति पाण्डेय अधिवक्ता शोभनाथ सिंह राजन चतुर्वेदी रणधीर सिंह अधिवक्ता महिला शकुन्तला, मालती आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

You may have missed