कृषि विभाग की योजनाओं के लिए रुपए 28.65 की वित्तीय स्वीकृति
कृषि विभाग की योजनाओं के लिए रुपए 28.65 की वित्तीय स्वीकृति
फूड एण्ड न्यूट्रिशन सिक्योरिटी (कृषोन्नत्ति योजना) के अन्तर्गत 21 करोड़, 01 लाख, 28 हजार की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके साथ ही राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत स्टेट लिंकड स्कीम मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड के कार्यकम हेतु 7 करोड़, 64 लाख मात्र की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी।