अंबेडकर नगर बीजेपी चुनाव प्रभारी का exclusive इंटरव्यू पंकज मिश्र के साथ
बीजेपी संगठन के चुनाव को लेकर जिले के निरीक्षण भवन पहुंचे चुनाव अधिकारी *देवेंद्र प्रताप सिंह* का exclusive इंटरव्यू *पंकज मिश्र* के साथ 🖊️
अंबेडकर नगर जिले में इस समय बीजेपी संगठन का चुनाव की प्रकिया चल रही है इसी कड़ी में अंबेडकर नगर जिले के चुनाव अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण भवन में asian news channel संवाददाता पंकज मिश्र के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि संगठन के चुनाव में देरी हुई इसके पीछे कटहरी उपचुनाव था ।इसी वजह से अन्य जिलों की अपेक्षा इस जिले की सूची आने में देर हो गई है । दो से तीन दिन के अंदर मंडल अध्यक्षों की सूची जारी हो जाएगी ।
दूसरे सवाल के जवाब में चुनाव अधिकारी ने कहा कि जिला अध्यक्ष के नाम की सूची 15 जनवरी तक आ जाएगी । मंडल अध्यक्ष की सूची जारी होने के बाद जिला अध्यक्ष के नामांकन की प्रकिया को लेकर प्रदेश कार्यालय पर कार्यशाला आयोजित होगी इसके पश्चात यहां जिला अध्यक्ष के नामांकन का काम शुरू कर दिया जाएगा ।
चुनाव अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने निष्पक्ष चुनाव को लेकर कहा कि जो भी प्रकिया बूथ से लेकर ,मंडल अध्यक्ष के लिए अपनाई जा रही है वो पूर्णतया निष्पक्ष है कोई भी सोर्स सिफारिश नहीं मानी जा रही है और न ही मानी जाएगी । क्योंकि 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर एक मजबूत टीम का गठन करना है उसी के मद्देनजर प्रकिया का पालन किया जा रहा है ।
आजमगढ़ जिले के निवासी चुनाव अधिकारी से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या बगल के जिले की वजह से जान पहचान बाधा तो नहीं बन रही है तो इस सवाल का जवाब देते हुए चुनाव अधिकारी ने कहा कि बगल के जिले का हूं और संगठन ने मुझे समझा है, जाना है और मेरे ऊपर विश्वास किया है तो उसका पालन मुझे करना पड़ेगा और यहां जान पहचान,सोर्स सिफारिश से काम नहीं चलेगा ।
संगठन के एक एक पदाधिकारी से मिल कर उनसे वार्ता भी की जा रही है किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं की जा रही है :चुनाव अधिकारी
2027 का महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव उसको लेकर एक जिले को ऐसी टीम दी जाएगी जो विपक्षियों को जबरदस्त शिकस्त देगी :चुनाव अधिकारी
एक एक पद के लिए उससे जुड़े सभी पदाधिकारियों से वार्ता और उसका विश्लेषण करके ही रिपोर्ट तैयार की जा रही है :चुनाव अधिकारी
चुनाव अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह से पंकज मिश्र की खास बातचीत 🖊️