प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की रखता हैं नींव :-पुष्पापाल

प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की रखता हैं नींव :-पुष्पापाल

जन शिक्षण केंद्र के द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, के तत्वाधान में मनाया गया मतदाता दिवस

संवाददाता अम्बेडकरनगर। जलालपुर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुवापाकड़, भस्मा, सुरूहूरपुर, रुदौली माफी, रुदौली अदाई, आजनपारा में जन शिक्षण केंद्र के द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, के तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन अलग अलग जगह पर किया गया, गुवा पाकड में मनरेगा मजदूरों के साथ कार्यस्थल पर मतदाता जागरूकता किया गया। जन शिक्षण केंद्र कि सचिव पुष्पा पाल नें जानकारी देते हुए लोगों को बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है।विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा था। पहली बार इसे वर्ष 2011 में मनाया गया। इसके मनाए जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी, जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी। इस सिलसिले में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे और उन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सौंपे जाएंगे। जिसमें लोगो के साथ नारा अंकित होगा ‘मतदाता बनने पर गर्व है, मतदान को तैयार हैं। मतदान दिवस बनाने का मुख्य कारण है कि लोगो को मतदान का महत्व बताया जाए ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो और सही उम्मीद वार को चुने जिससे हमारे देस का विकास एक अवरुद्ध दिसा में चल सके।भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। इसके बाद हम प्रजातंत्र से नाता है, हम भारत के मतदाता है, अपनी ही सरकार है,मतदेना अधिकार है, जैसे नारों के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस का समापन किया गया।
इस मौके पर परियोजना समन्वयक राम स्वरुप, बी आर सी हेमलता, लेखाकार सिद्धार्थ सिंह, सामुदायिक कार्यकर्ता पुनीता, राम हित, शशि उपाध्याय के साथ नारी संघ अगुवा लीडर इंद्रावती, सरिता, पूनम, सकुंतला, निर्मला, कलावती, राम अनुज, संजय, जय प्रकाश, गहनू, राम दुलार, उर्मिला, पूनम, गीता, कंचन, सुनीता आदि सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author

You may have missed