मंडलायुक्त ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2024 की तैयारियों को लेकर गुरूवार को प्राधिकरण भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक की

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2024 की तैयारियों को लेकर गुरूवार को प्राधिकरण भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह समेत अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

इस दौरान मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि समारोह में आने वाले प्रतिनिधियों की सहूलियत के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के अतिरिक्त एयरपोर्ट व होटलों में भी रजिस्ट्रेशन काउंटर स्थापित करवाए जाएं। जहां से उन्हें रजिस्ट्रेशन कार्ड, बैग व किट आदि उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा एयरपोर्ट पर वी0आई0पी0 लाउंज के प्रबंधन व आगंतुकों के स्वागत के लिए ए0डी0एम0 स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में एक टीम गठित की जाए। उन्होंने एन0एच0ए0आई0 के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहीद पथ के मीडियन व किनारे लगे पेड़-पौधों की कटाई-छंटाई करा ली जाए। साथ ही डिवाइडर और रेलिंग आदि की रंगाई-पुताई व साफ-सफाई का काम समयबद्ध तरीके से पूर्ण करा लिया जाए।

 

बैठक में उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, सड़क मरम्मत, विद्युत, अनुरक्षण व उद्यान सम्बंधी समस्त कार्यों को लेकर ल0वि0प्रा सचिव की अध्यक्षता में अधिकारियों व अभियंताओं की टीम गठित कर दी गयी है तथा स्थल पर कार्य प्रगति पर है। इस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करा लिया जाए।

 

मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम व एलडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान व आसपास की अप्रोच रोड व फुटपाथ आदि को ठीक करा लिया जाए। साथ ही लेसा व नगर निगम द्वारा मार्ग प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त कर ली जाए। इसके अलावा मण्डलायुक्त ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बसन्कुंज योजना स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निरीक्षण करके पार्किंग व ट्रैफिक प्लान आदि बनाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करा ली जाए।

About The Author

You may have missed