लखनऊ:यू०पी दिवस मनाए जाने के दृष्टिगत की जा रही तैयारी का जायजा लेते हुए मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब , जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार पहुँचे
24 जनवरी को यू०पी दिवस मनाए जाने के दृष्टिगत की जा रही तैयारी का जायजा लेते हुए मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब , जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार पहुँचे
अवध शिल्पग्राम साथ ही उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम की समस्त तैयारियां युद्ध स्तर पर कराते हुए, आज शाम तक समस्त कार्य पूर्ण करा लिया जाए। साफ- सफाई, लाइटिंग की संख्या में बढ़ोतरी, पेयजल की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था पुनः संबंधित अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित करा लिया जाये। वी०आई०पी आवागमन के लिए लिए गोल्फ कार्ट की भी व्यवस्था करा लिया जाए।