जिला कारागार भी हुई राम मय
*जिला कारागार भी हुई राम मय*
सम्वाददाता अम्बेडकरनगर। प्रभारी अधीक्षक/करापाल गिरिजा शंकर यादव के नेतृत्व्य में एवम् पंख उड़ान एक उम्मीद संस्था के सौजन्य से जिला काराग़र अकबरपुर में हुआ दो दिवसीय राम संकीर्तन जिसमें अधिकारी संग क़ैदी झूम उठे जिला कारगर जय श्री राम के गगन चुम्भी उद्घोषों से गूंज उठा।
कारापाल जी.एस.यादव ने कहाँ की ऐसे कार्यक्रमों से कादियो की मानसिक स्वास्थ्य उत्तम रहता है और वह अवसादों से दूर रहते हैं। कारगार में अपना सदैव सहयोग देने के लिये श्री जी.एस यादव ने पंख उड़ान एक उम्मीद की संस्था के अध्यक्ष मनप्रीत सिंह/ अंशु बग्गा का धन्यवाद किया।
संकीर्तन में अर्जुन आचार्य, अलोक मिश्रा,अजय सोनकर, उपेन्द्र कुमार,राजन कुमार,विपिन,अनुज,अतुल शशांक यादव, आदि उपस्थित रहे।