देवा चेयरमैन हारून वारसी ने बीजेपी ज्वाइन की
लखनऊ/बाराबंकी
देवा चेयरमैन हारून वारसी ने आज बीजेपी ज्वाइन की , हारून वारसी चेयरमैन को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी में शामिल करवाया, हारून वारसी के बीजेपी में आने के बाद चुनावी समीकरण में होगा बदलाव क्योंकि हारून वारसी बड़े मुश्लिम चेहरे के रूप में जाने जाते है । बीजेपी ने हारून वारसी को बीजेपी में लाकर मुस्लिम वोट में सेंध लगाने का काम किया है ।