सर्विक्स कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

*सर्विक्स कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।*

लखनऊ में स्थित किग जार्ज मेडिकल कालेज के एच0बी0सी0आर0 यूनिट द्वारा आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन रेडियोथेरेपी विभाग की प्रो0 डा0 कीर्ति श्रीवास्तव एवं डा0 मृणालिनी वर्मा ने किया।सर्विक्स कैंसर की स्क्रीनिंग पर विस्तृत चर्चा के लिए डा0 स्मृति अग्रवाल (आरएमएल), कैसर के उपचार पर परिचर्चा के लिए डा0 शालिनी (एसजीपीजीआई) एवं एच0पी0वी0 वैक्सीन पर डा0 निशा सिंह (केजीएमयू), उपस्थित थी।कार्यक्रम में लखनऊ की सभी सी0एच0सी एवं पी0एच0सी से आशा वर्कर, एवं केजीएमयू के सभी पैरामेडिकल एवं नर्सिंग के विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रेडियोगुंज एवं डायटीशियन के सहयोग से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से सभी को जागरूक किया गया।

About The Author

You may have missed