नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की वसूली करने वाले प्रबन्धक के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा
नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की वसूली करने वाले प्रबन्धक के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा
सरस्वती संस्कृत बालिका महाविद्यालय शिवपुर बेलवना बालापैकौली का है मामला
एक दर्जन से अधिक लोगों से नौकरी देने के नाम पर पैसा लिया हैं प्रबन्धक ने
सरस्वती संस्कृत बालिका महाविद्यालय शिवपुर बेलवना बालापैकौली के प्रबंधक शिवाकांत द्विवेदी के ऊपर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो से लाखों रुपए की धोखाधडी कर ठगी करने के आरोप में अहिरौली थाने मे पीड़ितो द्वारा लिखित शिकायत कर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। शिकायतकर्ता नीलम पाण्डेय पत्नी अरूण कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम सोनावा थाना अहिरौली जिला ,वा रामअचल पाण्डेय पुत्र स्व राजबहादुर पाण्डेय निवासी कटरा गोसाईंगंज जिला अयोध्या ने अहिरौली थाने में तहरीर दे कर लिखित रूप में अवगत कराया की हम शिवाकांत द्विवेदी के सरस्वती संस्कृत बालिका महाविद्यालय में कई वर्षो से अध्यापन का कार्य करते थे, इसी बीच विद्यालय के प्रबंधक शिवाकांत द्विवेदी ने नया पद सृजित कराकर नियमित वेतन दिलाए जानें की बात कही। राम अचल पाण्डेय से तकरीबन दो बार में 980000 रुपए और नीलम पाण्डेय से कई सिफ्टो में तकरीबन 12 लाख रुपय ले लिए लेकिन जब बार बार कहने के बाद भी प्रबंधक द्वारा नियमित भुक्तान नही किया गया तो प्रबंधक से दिया हुआ अपना पैसा वापस मांगा गया तो प्रबंधक और उनके भाई ने धमकी देते हुए इन लोगो से कहा की हम नौकरी के नाम पर कई लोगो से पैसा ले चुके है हम जिसका लेते है वापस नहीं करते, तब इन लोगो को लगा कि हम ठगी के शिकार हुए है तो वहीं तब नीलम पाण्डेय और राम अचल पाण्डेय ने अपना पैसा वापस पाने के उद्देश से अहिरौली थाने में तहरीर दी । जिस पर थाना अध्यक्ष अहिरौली गजेंद्र विक्रम सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते विद्यालय के प्रबंधक शिवाकांत द्विवेदी और शिवानंद द्विवेदी पुत्र स्व परमानंद द्विवेदी के ऊपर 419,420,406,504,506 आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है
वही इस संबंध में अहिरौली थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने बताया की नौकरी के नाम पर पैसा लेने का मामला प्रकाश में आया हैं मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही हैं।
Riport by -Arvind mishra