लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद रेल खण्ड पर दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में गाड़ियों का निरस्तीकरण
उत्तर रेलवे, गोरखपुर
गोरखपुर,रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल पर लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद रेल खण्ड पर दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।
निरस्तीकरण-
– मनकापुर से 14 से 22 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 04241 मनकापुर-अयोध्या कैंट विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– अयोध्या कैंट से 14 से 22 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 04242 अयोध्या कैंट-मनकापुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– मनकापुर से 14 से 22 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 04257 मनकापुर-अयोध्या विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– अयोध्या धाम जं. से 14 से 22 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 04258 अयोध्या धाम जं.-मनकापुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– मनकापुर से 14 से 22 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 04259 मनकापुर-अयोध्या धाम जं. विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– अयोध्या धाम जं. से 14 से 22 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 04260 अयोध्या-मनकापुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेशन-
– प्रयागराज संगम से 15, 16, 17, 19, 20 एवं 22 जनवरी, 2024 को चलने वाली 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस अयोध्या कैंट स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
– भटनी से 12 से 22 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05425 भटनी-अयोध्या धाम जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी कटरा स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
शार्ट ओरिजनेशन-
– बस्ती से 15, 16, 17, 19, 20 एवं 22 जनवरी, 2024 को चलने वाली 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस अयोध्या कैंट स्टेशन से चलाई जायेगी।
– अयोध्या धाम जं. से 12 से 22 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05426 अयोध्या धाम जं.-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी कटरा स्टेशन से चलाई जायेगी।
मार्ग परिवर्तन-
– न्यू तिनसुकिया से 16 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
– अमृतसर से 19 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी।
– किशनगंज से 21 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर जं.-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
– छपरा से 20 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर जं.-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
– दिल्ली से 21 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर सिटी-जौनपुर जं. के रास्ते चलाई जायेगी।
– सूरत से 19 जनवरी, 2024 को चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी।
– मुजफ्फरपुर से 21 जनवरी, 2024 को चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बलिया-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।
– दुर्ग से 18 जनवरी, 2024 को चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जंघई-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-नौतनवा के रास्ते चलाई जायेगी।
– नौतनवा से 20 जनवरी, 2024 को चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौतनवा-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-जंघई-प्रयागराज जं. के रास्ते चलाई जायेगी।
– उदयपुर सिटी से 15 जनवरी, 2024 को चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– कामाख्या से 18 जनवरी, 2024 को चलने वाली 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
– छपरा से 17 से 22 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी।
– लखनऊ जं. से 16 से 21 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
– छपरा से 16 से 21 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
– फर्रुखाबाद से 17 से 22 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
– जयनगर से 21 जनवरी, 2024 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
– अमृतसर से 20 जनवरी, 2024 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
– गोरखपुर से 16 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
– यशवंतपुर से 18 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
गोरखपुर,पूर्वोत्तर रेलवे पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास का क्रम निरन्तर जारी है। इसी क्रम में छपरा-बलिया दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत छपरा-गौतमस्थान स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण तथा छपरा कचहरी-छपरा स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। 14 जनवरी, 2024 को रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल इस नई दोहरीकृत रेल खंड एवं तीसरी लाइन का निरीक्षण करेंगे तथा स्पीड ट्रायल किया जायेगा।
रेल प्रशासन का आमजन से अनुरोध है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत एवं तीसरी रेल लाइन पर न तो स्वयं जायें, न ही अपने पशुओं को रेलपथ पर जाने दें।
गोरखपुर,रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के बाराबंकी जं. स्टेशन पर नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन के कारण लखनऊ क्षेत्र में गाड़ियों की बंचिंग के फलस्वरूप निम्नलिखित अतिरिक्त गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।
– अमृतसर से 13 एवं 14 जनवरी,2024 को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहजहांपुर-रोजा-आलमनगर-लखनऊ-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-रोजा-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव हरदोई एवं लखनऊ स्टेषन के स्थान पर बुढ़वल में प्रदान किया जायेगा ।
– सहरसा से 14 जनवरी,2024 को चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-आलमनगर-रोजा-षाहजहांपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-रोजा-षाहजहांपुर के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ एवं हरदोई स्टेषन के स्थान पर बुढ़वल में प्रदान किया जायेगा ।
– मुजफ्फरपुर से 12 से 15 जनवरी,2024 तक चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्दनगर टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-आलमनगर-रोजा-षाहजहांपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-रोजा-षाहजहांपुर के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ स्टेषन के स्थान पर बुढ़वल में प्रदान किया जायेगा ।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 12 से 15 जनवरी,2024 तक चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहजहांपुर-रोजा-आलमनगर-लखनऊ-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-रोजा-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ स्टेषन के स्थान पर बुढ़वल में प्रदान किया जायेगा ।
– दरभंगा से 12 से 15 जनवरी,2024 तक चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-मल्हौर-ऐषबाग-मानकनगर-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-सीवान-भटनी-औड़िहार-वाराणसी-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं0-लखनऊ-मानकनगर-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बादषाहनगर-ऐषबाग के स्थान पर वाराणसी एवं लखनऊ में प्रदान किया जायेगा ।
– नई दिल्ली से 12 एवं 15 जनवरी,2024 तक चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-मानकनगर-लखनऊ-माँ बेल्हा देवी प्रतापगढ़ जं0-वाराणसी-वाराणसी सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव ऐषबाग, बादषाहनगर, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान के स्थान पर लखनऊ एवं वाराणसी स्टेषन पर प्रदान किया जायेगा ।
– बरौनी से 12 से 15 जनवरी,2024 तक चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-मल्हौर-ऐषबाग-मानकनगर-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-षाहगंज-जौनपुर-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव सहजनवा, मगहर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, स्वामी नारायण छपिया, मसकनवा, मनकापुर, गोण्डा, करनैलगंज, जरवलरोड, बुढ़वल, बाराबंकी, गोमतीनगर, बादषाहनगर, लखनऊ सिटी, ऐषबाग स्टेषन के स्थान पर शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर एवं लखनऊ में प्रदान किया जायेगा ।
– बांद्रा टर्मिनस से 12 से 14 जनवरी,2024 तक चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-मानकनगर-ऐषबाग-मल्हौर-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-मानकनगर-लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर सिटी-जौनपुर-षाहगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव ऐषबाग, लखनऊ सिटी-बादषाहनगर, गोमतीनगर, बाराबंकी, बुढ़वल, जरवल रोड, करनैलगंज, गोण्डा, मनकापुर, मसकनवा, स्वामी नारायण छपिया, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, मगहर, सहजनवा स्टेषन के स्थान पर लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, शाहगंज में प्रदान किया जायेगा ।
– अहमदाबाद से 12 जनवरी,2024 को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर सिटी-जौनपुर-षाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव अयोध्या कैण्ट के स्थान पर जौनपुर एवं सुल्तानपुर स्टेषनो पर प्रदान किया जायेगा ।
गोरखपुर,रेलवे प्रशासन द्वारा ऊर्स श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 05105/05106 आजमगढ़-मदार-आजमगढ़ ऊर्स विशेष गाड़ी का संचलन आजमगढ़ से 15 जनवरी, 2024 को एवं मदार से 20 जनवरी, 2024 को एक फेरे के लिये निम्नवत् किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
05105 आजमगढ़-मदार ऊर्स विशेष गाड़ी 15 जनवरी, 2024 को आजमगढ़ से 15.30 बजे प्रस्थान कर मोहम्मदाबाद से 16.00 बजे, मऊ से 16.35 बजे, भटनी से 19.00 बजे, देवरिया सदर से 19.30 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.35 बजे, बस्ती से 22.05 बजे, बभनान से 22.34 बजे, मनकापुर से 23.07 बजे, गोण्डा से 23.45 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 01.30 बजे, सीतापुर से 03.37 बजे, मुरादाबाद से 07.58 बजे, दिल्ली से 12.15 बजे, रेवाड़ी से 15.05 बजे, रिंगस से 17.10 बजे, फुलेरा से 19.02 बजे तथा किशनगढ़ से 19.57 बजे छूटकर मदार 20.40 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 05106 मदार-आजमगढ ऊर्स विशेष गाड़ी 20 जनवरी, 2024 को मदार से 21.25 बजे प्रस्थान कर किशनगढ़ से 21.40 बजे, फुलेरा से 22.27 बजे, रिंगस से 23.32 बजे, दूसरे दिन रेवाड़ी से 02.50 बजे, दिल्ली से 04.55 बजे, मुरादाबाद से 08.35 बजे, सीतापुर से 13.10 बजे, बुढ़वल से 15.30 बजे, गोण्डा से 16.45 बजे, मनकापुर से 17.17 बजे, बभनान से 17.50 बजे, बस्ती से 18.20 बजे, खलीलाबाद से 18.45 बजे, गोरखपुर 19.30 बजे, देवरिया सदर से 20.30 बजे, भटनी से 21.05 बजे, मऊ से 22.05 बजे तथा मोहम्मदाबाद से 22.30 बजे छूटकर आजमगढ़ 23.15 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
गोरखपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए पूर्व से 15 जनवरी, 2024 तक 15205/15206 लखनऊ जं.-जबलपुर-लखनऊ जं. चित्रकूट एक्सप्रेस का मझगावां स्टेशन तथा 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस का जैतवार स्टेशन पर दिया जा रहा प्रायोगिक ठहराव 13 अगस्त, 2024 तक के लिये बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
15205 लखनऊ जं.-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस मझगावां स्टेशन पर 01.13 बजे पहुँचकर 01.15 बजे प्रस्थान करती है। इसी प्रकार 15206 जबलपुर-लखनऊ जं चित्रकूट एक्सप्रेस मझगावां स्टेशन पर 00.23 बजे पहुँचकर 00.25 बजे प्रस्थान करती है।
15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस जैतवार स्टेशन पर 18.23 बजे पहुँचकर 18.25 बजे प्रस्थान करती है। इसी प्रकार 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस जैतवार स्टेशन पर 08.23 बजे पहुँचकर 08.25 बजे प्रस्थान करती है।