पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री करेंगे उद्घाटन

 

 

उत्तर प्रदेश के *पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री धर्मपाल सिंह* आज यहां पशुपालन निदेशालय में कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम को बढ़ावा दिए जाने के लिए नाइट्रोजन वितरण हेतु 09 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ एवम पशु जैविक औषधि संस्थान का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी स्वदेशी गौसंवर्धन योजना के लाभार्थियों को चयन पत्र वितरण तथा मा0 मुख्यमंत्री जी प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को प्रशस्तिपत्र वितरण,03 पशु चिकित्सालयों एवम वृहद गोसंरक्षण केंद्रों का वर्चुअली शिलान्यास करेंगे।

दिनांक: *24 जनवरी, 2024*

समय: *अपराह्न 12.00 बजे*

स्थान: *पशुपालन निदेशालय,बादशाहबाग निकट आई0टी0 चौराहा, लखनऊ,उत्तर प्रदेश, ।*

About The Author

You may have missed