बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश करने पर किया ट्वीट

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश करने पर किया X ट्वीट

 

1- केन्द्र सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव से पूर्व, संसद में आज पेश बजट जमीनी वास्तविकता से दूर चुनावी लुभावने वाला ज़्यादा । इस प्रकार, देश की जनता की अपार गरीबी, बेरोजगारी व बढ़ती हुई मंहगाई आदि से त्रस्त जीवन को नकारना अति-दुःखद व चिंतनीय।

 

2- इसके साथ ही, देश की अर्थव्यवस्था व विकास संबंधी सरकारी दावों व वादों में जमीनी सच्चाई होती तो फिर यहाँ के 80 करोड से अधिक लोगों को फ़्री में राशन का मोहताज जीवन जीने को मजबूर नहीं होना पड़ता।

About The Author

You may have missed