राजभवन परिसर स्थित मंदिरों में अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भजन – कीर्तन किया गया
लखनऊ
राजभवन परिसर स्थित मंदिरों में अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भजन – कीर्तन किया गया।
प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा व मार्गदर्शन में राजभवन परिसर में आगामी दिनांक 22 जनवरी 2024 को धर्मस्थली अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया है । जिसके क्रम में आज 20 जनवरी 2024 को राजभवन परिसर स्थित मंदिरों पर भगवान श्री राम की आरती सहित समारोह पूर्वक भजन व कीर्तन का आयोजन किया गया। ये समारोह सभी उपस्थित श्रद्धालु जनों में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, विशेष सचिव श्री बी0एन0 सिंह सहित राजभवन के अधिकारी , कर्मचारी तथा राजभवन के अध्यासितों ने इस कार्यक्रम में श्रद्धा और उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।