पात्र वंचित व्यक्तियों तक पहुंचे योजनाओं का लाभ: फग्गन सिंह

 

पात्र वंचित व्यक्तियों तक पहुंचे योजनाओं का लाभ: फग्गन सिंह

*विकसित भारत संकल्प यात्रा में मंत्री ने किया गया प्रतिभाग*

अंबेडकरनगर । विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में निरंतर चल रही है।इस कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंड टांडा के ग्राम दौलतपुर महमुदपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री इस्पात एवं ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार माननीय फग्गन सिंह कुलस्ते सहित जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण/ अधिकारी गण इस अवसर पर उपस्थित रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंर्तगत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं तथा प्रधानमंत्री का उद्बोधन दिखाया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय मंत्री जी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा 04 पीएम आवास का चाभी वितरण, 06 आयुष्मान कार्ड, 05 पीएम किसान सम्मान,05 बच्चों को निपुण भारत के तहत प्रमाण पत्र, 05 उज्जवला गैस कनेक्शन प्रमाणपत्र तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। तथा इसी ग्राम पंचायत के अनंत यादव को स्वस्थ बालक होने का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी से विकसित भारत का शपथ दिलाया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया। इसके उपरांत माननीय मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र वंचित व्यक्तियों को दिलाया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा अपने उद्बोधन में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी तथा वहां आए हुए सम्मानित नागरिकों का उनके द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसके साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के ग्राम पंचायतो में आयोजित की गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक किया जा रहा है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनपद में संचालित प्रमुख योजनाओं का लाभ, वंचित लाभार्थियों, खास तौर से असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुॅचें तथा स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिये आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधायें, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाओं जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तीकरण हैं।
इसके उपरांत माननीय मंत्री जी द्वारा ड्रोन कैमरा के माध्यम से नैनो यूरिया छिड़काव प्रदर्शन का जायजा लिया गया।

About The Author

You may have missed