[INSERT_ELEMENTOR id="1921"]

शबरी रसोई को अयोध्या विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिस

शबरी रसोई को अयोध्या विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिस

अयोध्या।
राम भक्तों को बेची जा रही है 55 रुपए में एक चाय, 65 रुपए में दिया जा रहा हैं टोस्ट, दो चाय और दो टोस्ट का बिल 252 रुपए, राम भक्तों से वसूले जा रहे हैं अनाप-शनाप पैसे, अयोध्या धाम के टेढ़ी बाजार चौराहे के पास अरुंधति भवन में खोला गया है शबरी रसोई, शबरी रसोई में बिक रही है 55 रुपए की चाय, अयोध्या धाम में शुरू हुआ विरोध, राम भक्तों से हो रही लूट, गुजरात के एक व्यापारी ने अयोध्या धाम में खोला है शबरी रसोई, सोशल मीडिया पर शबरी रसोई का बिल हो रहा वायरल, अयोध्या विकास प्राधिकरण ने शबरी रसोई को दिया नोटिस, मांगा जवाब।