श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा में प्रतिभाग करने वाले महानुभावों हेतु मार्गों पर यातायात की निर्बाध आवागमन व्यवस्था

श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा में प्रतिभाग करने वाले महानुभावों हेतु मार्गों पर यातायात की निर्बाध आवागमन व्यवस्था

 

जनपद अयोध्या में कल 22 जनवरी को प्रस्तावित श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रतिभाग करने हेतु आने वाले विशिष्ट महानुभावों के सड़क मार्ग से आवागमन हेतु उनकी सुगमता एवं सुरक्षा हेतु प्रान्तीय खण्ड द्वारा विभाग के अनुरक्षणाधीन मार्गों पर उच्च स्तरीय निर्देशों के अनुपालन में अति अल्प अवधि में मार्गों पर विभिन्न प्रकार के कार्य संपादित कराये गये हैं।

 

अधीक्षण अभियंता, प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, लखनऊ श्री मनीष वर्मा ने बताया कि लखनऊ-अयोध्या मार्ग, लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहरी भाग एवं शहीदपथ मार्ग से पॉलीटेक्निक चौराहे के मध्य रोड सेफ्टी से सम्बन्धित सभी कार्य कराये गये हैं। इसी मार्ग पर पॉलीटेक्निक चौराहे पर फ्री लेफ्ट टर्न, फुटपाथ मरम्मत, बोलार्ड लगाने के कार्य के साथ ही यातायात हेतु सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण कराये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे से लखनऊ आने वाले विभाग के अनुरक्षणाधीन मार्गों पर यातायात की सुगमता हेतु मार्ग की वांछित मरम्मत तथा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित कार्य भी पूर्ण करा दिये गये हैं। लखनऊ से अयोध्या मार्ग पर पड़ने वाले मटियारी चौराहे पर भी उच्च स्तरीय निर्देशों के अनुपालन में वांछित कार्य अल्प अवधि में दिन रात कराकर पूर्ण कराया जा चुका है।

About The Author

You may have missed