जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की घोषणा पर अपना दल (एस) ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जताया आभार

 

 

जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की घोषणा पर अपना दल (एस) ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जताया आभार

 

– जननायक की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में पार्टी कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन

 

जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज 24 जनवरी को अपना दल (एस) के कैम्प कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा पर आभार व्यक्त किया गया।

 

संगोष्ठी में पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रसंन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने तीन साल पहले 7 जनवरी 2021 में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की मांग की थी। इस बाबत 24 जनवरी 2021 में पार्टी ने प्रदेश के सभी जनपदों में कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर उन्हें भारत रत्न देने की मांग की थी।

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी सही मायने में पिछड़ों के मसीहा थे। उन्होंने समाज के हर वर्ग के विकास के लिए चिंतन किया। भारतीय राजनीति में सादगी व ईमानदारी के मिसाल थे जननायक कर्पूरी ठाकुर।

 

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एसपी कुरील ने कहा कि मंडल कमीशन लागू होने से पहले जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने बिहार में समाज के गरीब, वंचित तबके के विकास के लिए 26 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का महान कार्य किया। उन्होंने महिलाओं के विकास के लिए 3 प्रतिशत आरक्षण, गरीब सवर्णों के लिए 3 प्रतिशत आरक्षण और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया।

 

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने प्रसंन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ईमानदारी व समाजिक न्याय की मिसाल कहे जाने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की घोषणा अत्यंत हर्ष का विषय है। इसके लिए हम अपनी पार्टी अपना दल एस की तरफ से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की मांग हमारी नेता आदरणीय अनुप्रिया पटेल जी ने तीन साल पहले 7 जनवरी 2021 में की थी। उनके आह्वान पर पार्टी की तरफ से 24 जनवरी 2021 में प्रदेश के सभी जनपदों में पार्टी पदाधिकारियों की तरफ से जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की मांग की गई थी।

इस अवसर पर विधि मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद पटेल, राष्ट्रीय सचिव (कार्यालय) मुन्नर प्रजापति, लखनऊ जिलाध्यक्ष हरिओम पटेल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 

 

About The Author

You may have missed