कचरा ढोने वाले वाहनों से लादकर भगवान राम के चित्र को लगाने से नाराज बजरंग दल किया विरोध प्रदशर्न
कचरा ढोने वाले वाहनों से लादकर भगवान राम के चित्र को लगाने से नाराज बजरंग दल किया विरोध प्रदशर्न
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा जांच कर होगी कार्यवाही
सम्वाददाता टाण्डा अम्बेडकर नगर।
नगर पालिका परिषद टाण्डा के जिम्मेदार अधिकारियो व कर्मचारियो द्वारा अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में सजावट के लिए भगवान राम के चित्र के होल्डिंग बैनर को नगर पालिका में कचरा ढोने वाले वाहनों से लादकर लगाने की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को रोक कर अलीगंज में विरोध प्रदर्शन किया।
प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाने का कार्य समस्त विभागों द्वारा किया जा रहा है इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद टांडा द्वारा भी यह कार्य किया जा रहा है लेकिन जहां एक तरफ समस्त मंदिरों पर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते हुए अनुष्ठान एवं कीर्तन भजन किया जा रहा हैं वहीं कूड़ा कचरा ढोने वाले वाहन पर होल्डिंग बैनर को लदे देख कर बजरंग दल व भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश उत्पन्न हो गया वाहन रोककर कार्यकर्ता प्रदर्शन करने लगें। इसके बाद बजरंग दल के जिला संयोजक आलोक चौरसिया ने फोन पर अधिशासी अधिकारी से वार्ता की जिसके बाद उन्होंने कहा कि हमारे पास जो गाड़ी है उसी से तो भी जाएंगे अगर आपको दिक्कत है तो आप कोई दूसरी गाड़ी भेज दो इतना सुनते ही कार्यकर्ताओं में और रोग उत्पन्न हो गया इसके बाद सूचना पर एस डी एम टाण्डा सचिन यादव,सी ओ संजय नाथ तिवारी व थानाध्यक्ष अलीगंज मौके पर पहुंचे और काफी समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन कार्यकर्ता अधिशाषी अधिकारी को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे ईओ डा0 आशीष कुमार सिंह मौके पर आकर माफी मांगने व सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही करने के आश्वाशन पर प्रदर्शन समाप्त हुआ वहीं पर पालिकाध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज ने कहा कि इस प्रकरण में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।