सिंहपुर गांव में दलित आबादी के मुख्य रास्ते पर अवैध कब्जा होने से ग्रामीणों में आक्रोश
सिंहपुर गांव में दलित आबादी के मुख्य रास्ते पर अवैध कब्जा होने से ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र सौप कर रास्ता खुलवाने की मांग
विनय शुक्ला बसखारी संवाददाता। हंसवर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में दलित आबादी के मुख्य रास्ते पर एक दलित परिवार के लोगों ने कब्जा कर गांव भर के दलित आबादी के रास्ते को बाधित कर दिया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। इतना ही नहीं ग्राम प्रधान द्वारा निर्माण कराये जा रहे रास्ता और नाली को भी अवरुद्ध किया है। हंसवर थाना क्षेत्र के सिंहपुर दलित बस्ती निवासीगण जयश्री, राजेंद्र प्रसाद, सुदेश्वर, मनोज, रत्तीलाल, सेवाराम, सालिकराम, आलोक कुमार, संतराम, शारदा देवी समेत लगभग 50 घर का एक ही आबादी का रास्ता है। बरसात के मौसम में दलित बस्ती में पानी भरता है। सड़क के किनारे पूर्णमासी पुत्र सदली का मकान स्थित है। आरोप है कि पूर्णमासी ने गांव के अंदर से निकलने वाले रास्ते पर पूर्ण रूप से अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में समस्या उत्पन्न हो रही थी। प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र यादव ने उपरोक्त लोगों का रास्ता खोलने के लिए रास्ता व नाली बनाने का कार्य शुरू किया तो पूर्णमासी तथा उनके पुत्रगण अरुण कुमार, सत्यदेव व जगदेव सहित अन्य परिवार वाले मारपीट फौजदारी पर आमदा हो जाते है। जिससे विकास कार्य भी बाधित हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से रास्ता खुलवाने की मांग की है। इस संबंध में राजस्व निरीक्षक राम नारायन गौंड ने बताया कि राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम के माध्यम से मौके का निरीक्षण कर समस्या का हल निकाला जाएगा।